जयपुर. अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघिन एसटी-10 ने एक शावक को जन्म दिया है. सरिस्का टाइगर रिजर्व के तालवृक्ष रेंज में वाटर होल के पास बाघिन एसटी-10 एक शावक के साथ नजर आई. बाघिन एसटी-10 नन्हें शावक के साथ अठखेलियां करते हुए कैमरा ट्रैप में कैद हुई है.
वन विभाग के अधिकारी शावक और बाघिन की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को बाघिन और शावक की सुरक्षा और मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया गया है. वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने शावक के जन्म होने पर ट्वीट कर खुशी जाहिर की है और वन विभाग के अधिकारियों को बाघिन और शावक की मॉनिटरिंग के साथ विशेष देखरेख के लिए निर्देश दिए हैं.