जयपुर.17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर अंतरराष्ट्रीय T-20 मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में जहां न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी जयपुर पहुंच चुके हैं तो वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी 12 नवंबर को जयपुर पहुंचना शुरू होंगे.
8 साल बाद जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर क्रिकेट का अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. सरकार की ओर से दर्शकों की अनुमति मिलने के बाद अब 14 नवंबर से टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी. इसके लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाहर काउंटर लगाए जाएंगे. हालांकि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे इस मुकाबले में इस बार मैच देखना महंगा होगा. दरअसल टिकटों की कीमतों में 30 से 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है.
भारत और न्यूजीलैंड का मैच मैच को लेकर न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी जयपुर पहुंच चुके हैं. आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद न्यूजीलैंड के बाकी खिलाड़ी जयपुर पहुंच जाएंगे. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों का जयपुर आना शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें.भारत vs न्यूजीलैंड T20 मुकाबला: दर्शकों को मिलेगी एंट्री, टिकट दरों में 30 से 100 प्रतिशत हो सकती है बढ़ोतरी
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) जयपुर पहुंच चुके हैं. जबकि कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) समेत अन्य भारतीय खिलाड़ी शुक्रवार को जयपुर पहुंचेंगे. मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) के सचिव महेंद्र शर्मा का कहना है कि मैच से जुड़ी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत (RCA President Vaibhav Gehlot) लगातार स्टेडियम का दौरा कर रहे हैं और तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं.
मैच के टिकटों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर सचिव महेंद्र शर्मा ने कहा कि करीब 8 साल पहले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया था. इस दौरान महंगाई काफी बढ़ चुकी है. ऐसे में मजबूरन टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. वहीं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकटों की बिक्री की जाएगी.