जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में एक युवक को सोशल साइट्स पर एप के जरिए इंस्टेंट लोन लेना काफी महंगा पड़ गया. ठगों ने ब्लैकमेल कर युवक से 20 लाख रुपए हड़प (The thugs cheated the youth of twenty lakh rupees) लिए. यहीं नहीं जब पीड़ित ने ठगों को और राशि देने से इनकार कर दिया तो उसने पीड़ित को ब्लैकमेल करते हुए बदनाम करना शुरू कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर टैगोर पथ नेहरू नगर निवासी 35 वर्षीय पंकज ने शनिवार रात शास्त्री नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.
परिवादी ने पांच लाख रुपए का लोन लिया था:प्रकरण की जांच कर रहे अधिकारी हेमंत ने बताया कि परिवादी ने नवंबर 2021 में सोशल मीडिया पर दिए एप के माध्यम से 5 लाख रुपए का इंस्टेंट लोन लिया था. परिवादी ने 2 महीने के अंतराल में ही पूरा लोन चुका दिया. उसके बावजूद उसे ठगों ने परेशान करना जारी रखा. परिवादी के एकाउंट को हैक कर उसके फोटो की इमेज मार्फिंग कर ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देकर 5 जुलाई 2022 तक 20 लाख रुपए हड़प लिए.