जयपुर.राजधानी की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी के नाम पर लोगों से करोड़ों ऐंठने वाले शातिर राजवीर सिंह गंगानगर को ठगी के एक प्रकरण में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार (Maha Thug Arrested) किया है. डीसीपी वेस्ट रिचा तोमर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वर्ष 2018 में पीड़ित उगम सिंह भाटी ने सचिवालय में नौकरी लगाने के नाम पर तकरीबन 24 लाख रुपए ठगने का मामला दर्ज करवाया था. प्रकरण में आरोपी वांछित चल रहा था जिसे जयपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है.
महाठग राजवीर सिंह के खिलाफ पूरे प्रदेश में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने के 21 प्रकरण (21 Cases Booked against Maha Thug Rajveer) दर्ज हैं. अनेक प्रकरणों में आरोपी वांछित चल रहा है. वर्ष 2021 के फरवरी माह में आरोपी को 2.27 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में गिरफ्तार कर (arrested on production warrant by Jaipur Police) जेल भेजा गया था और वह तब से ही जेल में ही सजा काट रहा है.