राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फेक एकाउंट खुलवाकर रुपए हड़पने वाला ठग गिरफ्तार - एसओजी

राजधानी में एसओजी की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है. साइबर ठग फर्जी नाम और पते के आधार पर खाता खुलवाकर रुपए हड़पता था.

Thug arrested for grabbing money  opening fake account in jaipur  फर्जी एकाउंट  फर्जी एकाउंट खोलकर ठगी  ठग गिरफ्तार  रुपए हड़पने का मामला  जयपुर की ताजा खबरें  crime in jaipur
रुपए हड़पने वाला ठग गिरफ्तार

By

Published : Jun 19, 2021, 10:50 PM IST

जयपुर.एसओजी की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने फर्जी नाम पते के आधार पर खाता खुलवाकर रुपए हड़पने वाले साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. फर्जी ईमेल आईडी बनाकर खाते की डिटेल बदलकर अपने फर्जी पते के आधार पर खाता खुलवाकर रुपए हड़पने के मामले में आरोपी बसंत कुमार को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित मधुसूदन सोमानी ने साइबर क्राइम पुलिस थाना एसओजी पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि कंपनी के ईमेल आईडी को हैक कर ग्राहक को अन्य खाता नंबर का विवरण और फर्जी अथॉरिटी पत्र ई-मेल कर ग्राहक से आने वाली 15 लाख रुपए की अग्रिम राशि मुंबई स्थित आरोपी के बैंक खाते में डलवाकर 13 लाख रुपए निकाल कर ठगी की गई है. जांच पड़ताल के दौरान तकनीकी विधियों का प्रयोग करते हुए बैंक खाते की केवाईसी डिटेल प्राप्त की गई. प्राप्त विवरण के आधार पर आरोपी की फर्म का नाम बीके एंटरप्राइजेज नवी मुंबई होना पाया गया. केवाईसी दस्तावेज में प्राप्त पते पर पुलिस की टीम पहुंची, तो वह पता फर्जी होना पाया गया.

यह भी पढ़ें:धौलपुर: 3 साल से फरार 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश महेश गुर्जर गिरफ्तार

तकनीकी वीडियो और मुखबिर की सूचना के आधार पर खाताधारक आरोपी का सही पता जिला सीधी मध्य प्रदेश ज्ञात किया गया. पहचान किए गए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी उपमहानिरीक्षक शरत कविराज के निर्देशन में उपाधीक्षक उमेश निठारवाल के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए फर्जी पते के आधार पर फर्म खोलकर फर्म के नाम से खाता खुलवाने वाले व्यक्ति बसंत कुमार उर्फ सोनू को सीधी मध्य प्रदेश निवासी को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें:झालावाड़ में 12 लाख रुपए की 120 ग्राम स्मैक जब्त, 2 युवक गिरफ्तार

आरोपी से बैंक में केवाईसी दस्तावेज के रूप में उपयोग में लिए गए, आधार कार्ड जिस पर मुंबई का पता अंकित है और स्वयं का पेन कार्ड बरामद किया गया है. एटीएस और एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक ने साइबर अपराध से बचाव के लिए जनहित में अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के प्रस्ताव और ऑफर के प्रलोभन में नहीं आए. राशि दोगुनी करने, लॉटरी लगने, इंश्योरेंस पॉलिसी, सस्ते लोन उपलब्ध करवाने जैसे किसी भी लालच में न आए, किसी को ओटीपी नहीं बताएं. अनजान व्यक्ति से अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें. फेसबुक पर रुपयों की मांग पर रुपए ट्रांसफर न करें. लालच भरे संदेश और लिंक पर बिल्कुल ध्यान न दें. ऑनलाइन धोखाधड़ी होने की स्थिति में तुरंत संबंधित बैंक को सूचित करें और हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाएं.

होटल में शराब पार्टी करने पर मैनेजर समेत 13 लोग गिरफ्तार

राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने शनिवार को होटल में शराब पार्टी करने के मामले में मैनेजर समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दबिश देकर 12 पेटी अवैध शराब की जब्त की है. होटल मैनेजर और शराब सप्लायर के साथ ही महामारी अधिनियम के तहत 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. होटल मैनेजर गोविंद लखेरा शराब सप्लायर इमरान खान को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें:सिर्फ इस वजह से की गई थी एक मासूम की हत्या...

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए अवैध शराब पार्टी करने वाले मोहम्मद रिजवान, हीरा लाल सोनी, ओम नमो नारायण, सनी कुमार, दीपक कुमार, संदीप चौधरी, अमित महावर, अमित नागवानी, जावेद खान, मनीष कुमार और विकास चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी ईस्ट प्रह्लाद सिंह के मुताबिक होटल भवर पैलेस में शराब पार्टी की सूचना मिली थी. होटल भंवर पैलेस में दबिश देकर 12 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है. मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details