राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उपचुनाव के जरिए जनता बताएगी कि वह सरकार के काम से संतुष्ट है या नहीं: सचिन पायलट - Jaipur Sachin Pilot News

मंडावा और खींवसर के उपचुनाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि विधानसभा में इन सीटों पर जीत नहीं मिल पाई थी लेकिन अब सरकार ने जो काम किया है उसे जनता पसंद कर रही है. इन दोनों चुनाव के नतीजे यह बता देंगे कि सरकार के काम से जनता संतुष्ट है.

मंडावा और खींवसर उपचुनाव, Mandawa and Khivansar byelection

By

Published : Sep 23, 2019, 8:38 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 2 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. मंडावा और खींवसर सीट कांग्रेस के लिए सरदर्द बनती जा रही है. जब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की अच्छी स्थिति मानी जा रही थी उस समय भी कांग्रेस इन दोनों सीटों को जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी. बता दें कि खींवसर की सीट 15 साल से और मंडावा की सीट 10 साल से कांग्रेस जीतने में असफल रही है.

मंडावा और खींवसर उपचुनाव को लेकर बोले सचिन पायलट

मंडावा और खींवसर सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि पहले हम इस सीट को नहीं जीत पाए थे लेकिन अब सरकार ने जो काम किया है उसे जनता ने पसंद किया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों उपचुनाव से सबको पता लग जाएगा कि जनता सरकार के काम को कितना पसंद कर रही है.

पढे़ं- उदयपुर : एनसीसी कैडेटस ने पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ... आम जनता को किया जागरूक

सचिन पायलट ने कहा कि संगठन उपचुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि कई दौर की मीटिंग हो चुकी है और जल्द ही इन दोनों सीटों के लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशी घोषित कर देगी. पायलट ने कहा कि संगठन उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details