जयपुर.राजधानी जयपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जयपुर के ज्योति नगर थाना पुलिस ने तीन शातिर मोबाइल और मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 17 एंड्राइड मोबाइल फोन और 3 मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी विपिन अग्रवाल, ध्रुव जिंदल और धीरज शर्मा को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर के मुताबिक 23 अक्टूबर को पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रात 10:30 बजे वह अपने दोस्त के साथ रोड पर खड़ा था. इस दौरान दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और अचानक हाथ से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी भरत लाल मीणा के निर्देशन में ज्योति नगर थानाधिकारी सरोज धायल के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस के मुताबिक वारदातों पर अंकुश लगाने और वारदात का खुलासा करने के लिए संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी गई. पुलिस की नाकाबंदी के दौरान दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए, जो टोंक रोड की तरफ से विधानसभा की तरफ आ रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोककर चेक किया, तो मोटरसाइकिल को भगाने का प्रयास किया.