राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में 3 शातिर चोर गिरफ्तार, 17 मोबाइल और 3 बाइक बरामद...हो सकते हैं और बड़े खुलासे

जयपुर की ज्योति नगर थाना पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी लोगों से मोबाइल छीनते थे. आरोपियों से 17 मोबाइल और 3 बाइक पुलिस ने बरामद किए हैं.

By

Published : Oct 25, 2021, 9:39 PM IST

jaipur crime news
जयपुर में 3 शातिर चोर गिरफ्तार

जयपुर.राजधानी जयपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जयपुर के ज्योति नगर थाना पुलिस ने तीन शातिर मोबाइल और मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 17 एंड्राइड मोबाइल फोन और 3 मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी विपिन अग्रवाल, ध्रुव जिंदल और धीरज शर्मा को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर के मुताबिक 23 अक्टूबर को पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रात 10:30 बजे वह अपने दोस्त के साथ रोड पर खड़ा था. इस दौरान दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और अचानक हाथ से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी भरत लाल मीणा के निर्देशन में ज्योति नगर थानाधिकारी सरोज धायल के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस के मुताबिक वारदातों पर अंकुश लगाने और वारदात का खुलासा करने के लिए संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी गई. पुलिस की नाकाबंदी के दौरान दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए, जो टोंक रोड की तरफ से विधानसभा की तरफ आ रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोककर चेक किया, तो मोटरसाइकिल को भगाने का प्रयास किया.

पढ़ें-कैश कलेक्शन करने जा रहे युवक से बंदूक के बल पर 7 लाख की लूट

मौके पर मौजूद पुलिस जाब्ते की मदद से मोटरसाइकिल को रोककर चेक किया, तो दोनों ने संतोष पूर्वक जवाब नहीं दिया. गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने मोबाइल स्नेचिंग की वारदात कबूल की. आरोपियों को गिरफ्तार करके वारदात में शामिल दूसरे आरोपी ध्रुव जिंदल को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से अब तक 17 एंड्राइड मोबाइल फोन और तीन मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है.
पढ़ें-झुंझुनू : पिलानी थाने का एएसआई 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

आरोपियों से बरामद किए गए सभी मोबाइल झोटवाड़ा, श्याम नगर, बजाज नगर, ज्योति नगर, मुरलीपुरा, महेश नगर समेत जयपुर शहर के कई थाना क्षेत्रों से छीने गए है. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details