जयपुर.राजधानी की शिप्रापथ थाना पुलिस ने वर्चस्व की लड़ाई के चलते गेस्ट हाउस पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाली गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं.
गेस्ट हाउस पर फायरिंग करने वाली गैंग के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों के खिलाफ अनेक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की तस्करी समेत वसूली के काम में जुटे हुये हैं. डीसीपी साउथ योगेश दाधीच ने बताया कि 2 फरवरी की रात को शिप्रा पथ थाना इलाके में कृष्णा गेस्ट हाउस पर फायरिंग करने वाले तीन शातिर बदमाश करण, मेहताब और धीरू को गिरफ्तार किया गया है.
पढे़ंःबिजली की दरों में प्रति यूनिट 10 से 11 फीसदी बढ़ोतरी, उपभोक्ताओं को झटका और उद्योगों को राहत
बता दें कि आरोपियों ने विजयपाल गैंग के सदस्य रवि बडगूजर पर जानलेवा हमला करने की नियत से कृष्णा गेस्ट हाउस के अंदर घुस फायर किया था.लेकिन, इस दौरान रवि अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहा. जिसके बाद बदमाशों ने गेस्ट हाउस के बाहर चार राउंड हवाई फायर कर दहशत फैलाई और उसके बाद पास ही एक ढाबे में तोड़फोड़ कर हथियारों के दम पर लूट की वारदात को भी अंजाम दिया.
दरअसल, शातिर बदमाश विजयपाल की हत्या के बाद क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए तीनों शातिर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल तीनों शातिर बदमाशों से पूछताछ जारी है, जिसमें अनेक बड़े खुलासे होने की संभावना है.