जयपुर.जयपुर की कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने वाहन चोरों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गैंग के सरगना संजय योगी और खरीदार दिलीप गुर्जर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गैंग में शामिल वाहन चुराने वाले दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से चुराए गए 8 दुपहिया वाहन भी बरामद किए हैं.
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने जयपुर और आसपास के जिलों से 2 दर्जन से अधिक दुपहिया वाहन चुराने की बात कबूल की है. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिसमें अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.
पढ़ें.जयपुर में नहीं थम रहा बदमाशों का आतंक, पिस्टल की नोक पर पहले अपहरण फिर लूट
एडिशन डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि शहर में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने मुखबिर तंत्र से सूचना एकत्रित करने के बाद वाहन चुराने वाली गैंग के सरगना संजय योगी को गिरफ्तार किया. इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर चोरी के वाहन खरीदने वाले दिलीप गुर्जर और गैंग में शामिल विजय मीणा को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की निशानदेही पर चुराए गए 8 दोपहिया वाहन बरामद किए गए और साथ ही दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया.