जयपुर.मुहाना थाना इलाके में देर रात ड्राई डे पर अवैध रूप से शराब बेच रहे तीन शराब तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जिले की जिला विशेष शाखा टीम द्वारा इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. टीम को मुहाना थाना इलाके में एक बोलेरो गाड़ी में अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी.
सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंच तस्दीक की तो वहां पर लोगों की भारी भीड़ पाई गई जो कि अवैध रूप से शराब खरीद रहे थे. दबिश देने गई साउथ जिले की जिला विशेष शाखा टीम में शामिल कांस्टेबल सुरेंद्र चौधरी ने जब शराब बेच रहे लोगों से बात की तो तस्करों ने जो भी शराब जितनी मात्रा में चाहिए मिल जाने का आश्वासन दिया.