राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बड़ी कार्रवाई : जयपुर एयरपोर्ट पर तीन तस्कर गिरफ्तार, 36 लाख रुपये का सोना जब्त - सोना जब्त

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. दुबई से जयपुर आए तीन तस्करों को कस्टम विभाग के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. तस्करों के पास से करीब 702 ग्राम सोना भी जब्त किया गया है. इसकी बाजार में कुल कीमत 36 लाख रुपये बताई जा रही है.

Customs Department action, Gold seized at Jaipur Airport
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई में तीन तस्कर गिरफ्तर

By

Published : Dec 25, 2020, 4:15 PM IST

जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के द्वारा कार्रवाई की गई. जयपुर एयरपोर्ट पर हो रही गोल्ड तस्करी के तहत कस्टम विभाग की इंटेलिजेंस विंग के द्वारा यह कार्रवाई की गई है. बता दें अभी अंतरराष्ट्रीय विमानों पर केंद्र सरकार के द्वारा रोक लगा रखी है, लेकिन विदेशों में फंसे प्रवासी लोगों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा वंदे भारत मिशन चलाया जा रहा है, लेकिन अब तस्करों के द्वारा सोने की तस्करी करने के लिए वंदे भारत मिशन को भी इसका जरिया बनाया जा रहा है.

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई में तीन तस्कर गिरफ्तार

आज जयपुर एयरपोर्ट पर वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से आई फ्लाइट तीन तस्करों को कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस विंग के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि यह तस्कर एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. ऐसे में कस्टमर इंटेलिजेंस रिंकी के द्वारा अलग-अलग कार्रवाई की गई. कार्रवाई के अंतर्गत कस्टमर इंटेलिजेंस विंग के द्वारा करीब 702 ग्राम सोना भी तस्करों के पास से जब्त किया गया है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत करीब 36 लाख बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें-उदयपुर में सामूहिक हत्याकांड : पत्नी और 4 बेटों की हत्या कर खुद भी फंदे से झूला

वहीं, कस्टम विभाग से जुड़े कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि कस्टम विभाग के अधिकारियों के द्वारा लगातार सोने की तस्करी करने वाले लोगों के ऊपर शिकंजा कसा जा रहा है. कस्टम विभाग के द्वारा अभी तीन तस्करों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं स्थानीय स्तर पर सोना खरीदने वाले लोगों पर भी कस्टम विभाग के द्वारा अब एक्शन की तैयारी की जा रही है. हालांकि बीते कुछ दिनों के अंतर्गत भारत मिशन के तहत होने के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इस पर कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details