जयपुर.जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. डीआरआई ने जयपुर एयरपोर्ट पर आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीआरआई ने तीन तस्करों को दबोचा (Three smugglers arrested at Jaipur Airport) है. तस्करों के कब्जे से सोना, सिगरेट और सेफरॉन बरामद की गई है. दो तस्कर रेक्टम में सोना छुपा कर लाए थे. एक तस्कर सोने के टुकड़े निकलकर तस्करी कर रहा था.
डीआरआई की टीम ने करीब 1 किलो सोना बरामद किया है. सोने का बाजार मूल्य करीब 55 लाख रुपए बताया जा रहा है. इसके साथ ही 17 लाख रुपए की 1.50 लाख सिगरेट भी बरामद की गई है. यात्री केसर की तस्करी करके भी लाए थे, जिनसे करीब 12 लाख रुपए कीमत का केसर बरामद किया गया है. डीआरआई की टीम ने तीनों यात्रियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट पर तीनों यात्री संदिग्ध अवस्था में नजर आए, तो डीआरआई की टीम ने पूछताछ की. पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद डीआरआई की टीम ने यात्रियों के सामान और उनके शरीर की गहनता से जांच पड़ताल की.
जांच पड़ताल करने पर दो तस्करों के रेक्टम में सोना छुपा हुआ पाया गया. इसके साथ ही एक तस्कर सोने के टुकड़े निकल कर आया था. डीआरआई की टीम ने यात्रियों के शरीर से सोना बरामद किया. डॉक्टरों की सहायता से सोना निकलवा कर बरामद किया गया है. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से विदेशी सिगरेट भी बरामद हुई है, जो तस्करी कर लाई गई थी. वहीं करीब 12 लाख रुपए कीमत की केसर की तस्करी भी पकड़ी गई है. तीनों यात्री शारजाह से एक ही फ्लाइट में बैठकर जयपुर पहुंचे थे.