जयपुर.आगरा रोड पर पुरानी चुंगी के पास तीन दुकानों में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग पहले एक हलवाई की दुकान में लगी थी, जिसके बाद देखते-देखते आसपास की अन्य दुकानों तक पहुंच गई. आग की चपेट में पेंट की तीन दुकानें आ गई. लोगों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की सूचना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास की दुकानों से लोगों को बाहर निकाला और भीड़ को दूर हटाया, ताकि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हो सके.
जयपुर में तीन दुकानों में लगी आग आग लगने से तीन दुकानों में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार हलवाई की दुकान से आग फैली और पास ही पेंट की दुकान तक जा पहुंची. पेंट शाॅप में रखे थिनर और अन्य ज्वलनशील के कारण आग तेजी से फैली. देखते ही देखते हलवाई और पेंट शाॅप के साथ ही पास स्थित एक अन्य दुकान को आग ने चपेट में ले लिया. बाद में दो दमकलों की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. आग को काबू करने के दौरान आसपास के कुछ क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई थी. बाद में बिजली को सुचारू कर दिया गया.
दमकल कर्मियों के मुताबिक पेंट की दुकान के नीचे बने गोदाम में आग फैल गई. आग फेलने से पेंट की दुकान में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया. आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. पेंट की दुकान के नीचे गोदाम बना हुआ था, जहां आग तेजी से फैल गई, जिसके बाद चारों तरफ काले धुएं का गुबार छा गया और आग की लपटें निकलने लग गई. लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग बुझने के बजाय तेजी से फैलती गई.
यह भी पढ़ें-'लॉकडाउन' जैसी सख्ती की तैयारी में गहलोत सरकार, आज जारी होगी गाइडलाइन
गोदाम में रखे पेंट और केमिकल के कारण आग तेजी से फैल गई और आसपास में अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया. घाटगेट फायर स्टेशन से पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगजनी की घटना से परचुनी और हलवाई समेत अन्य दुकानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. दुकानों में आग लगने से पूरा सामान जल गया और दुकान भी काली पड़ गई. हालांकि समय रहते दमकल ने आग पर काबू पा लिया, वरना आग आसपास की अन्य दुकानों को और चपेट में ले लेती. गनीमत रही कि आगजनी से किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई है. फिलहाल आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.