राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के आम्रपाली नगर में दिनदहाड़े 'तड़ातड़' गूंजी गोलियां...कार क्लीनिंग करने वाले शख्स पर 3 राउंड फायरिंग - फायरिंग

जयपुर के करणी विहार इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने आम्रपाली नगर में कार क्लीनिंग करने वाले एक शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. 3 राउंड की इस फायरिंग में युवक घायल हो गया. युवक 8 महीने पहले मुंबई से जयपुर आया था.

By

Published : Jun 16, 2021, 4:25 PM IST

जयपुर. राजधानी में आम्रपाली नगर इलाका बुधवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. मामला करणी विहार थाना इलाके का है. बाइक पर आए दो बदमाशों ने कार क्लीनिंग करने वाले एक शख्स को निशाना बनाकर 3 राउंड फायरिंग कर दी.

इस जानलेवा हमले में युवक के हाथ में एक गोली लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (jaipur police) ने घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. फायरिंग का शिकार हुआ युवक आदित्य जैन 8 महीने पहले मुंबई से जयपुर आया था. जयपुर में वह अपार्टमेंट में खड़ी गाड़ियों की क्लीनिंग करने का काम करता था.

पढ़ें -जयपुर : चौमूं में एसीबी की कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते प्रहराधिकारी और सिपाही गिरफ्तार

पुलिस को रंजिश में हमले का शक

पहली नजर में पुलिस इसे रंजिश का मामला मानकर चल रही है. डीसीपी क्राइम (DCP Crime) दिगंत आनंद ने बताया की आदित्य जैन नाम का यह युवक 8 महीने पहले मुंबई से अपने परिवार के साथ जयपुर शिफ्ट हुआ था. आदित्य मुंबई में फूड इंडस्ट्री में चॉकलेट बनाने और टिफिन बनाने का काम करता था. इस दौरान उसका किसी से वुवाद हुआ था और उसी विवाद के चलते वह जयपुर शिफ्ट हो गया था.

जयपुर आकर युवक का परिवार फूड आइटम से संबंधित काम करने लगा तो आदित्य पॉश इलाकों के अपार्टमेंट्स में व्हीकल क्लीनिंग का काम करने लगा. जिस वक्त फायरिंग की वारदात हुई, उस वक्त आदित्य आम्रपाली नगर में कार की सफाई कर रहा था.

लूट का एंगल नहीं

करणी विहार थाना पुलिस (Karni Vihar Police Station) का कहना है कि वारदात में लूट का एंगल नजर नहीं आता. ऐसे में पुलिस मुंबई में हुए विवाद को फायरिंग की वजह मानकर चल रही है. फिलहाल प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details