राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में तेजी से बदल रही महिला क्रिकेट की सूरत, अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए प्रदेश की 3 महिला खिलाड़ियों को बुलावा - महिला क्रिकेट

अंडर-19 महिला विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम तैयार की जा रही है. इसके तहत राजस्थान की तीन खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से कैंप में भाग लेने के लिए बुलावा आया (Rajasthan women cricket players called for selection camp) है. ये तीन खिलाड़ी हैं अनाया गर्ग, सोनम सैनी और जयपुर की यशस्वी कट्टा.

Rajasthan women cricket players called for selection camp
अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए प्रदेश की 3 महिला खिलाड़ियों को बुलावा

By

Published : May 1, 2022, 6:42 PM IST

Updated : May 1, 2022, 7:21 PM IST

जयपुर.आईसीसी की ओर से पहली बार अंडर-19 महिला विश्व कप (Under 19 women cricket world cup) का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम तैयार की जा रही है. ऐसे में राजस्थान की 3 महिला खिलाड़ियों को चयन कमेटी ने बुलावा भेजा है. इसके तहत देशभर से बुलाई गई खिलाड़ियों के लिए कैंप लगाया जाएगा और भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम तैयार की जाएगी.

आईसीसी पहली बार अंडर-19 महिला विश्व कप का आयोजन करने जा रहा है. ऐसे में बीसीसीआई की ओर से अंडर-19 टीम तैयार की जा रही है. जिसके तहत देशभर की महिला खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए न्योता भेजा गया है, जिसमें राजस्थान की टीम खिलाड़ी भी शामिल हैं. बीसीसीआई की ऑल इंडिया वुमन चयन कमेटी की ओर से 16 मई से 9 जून तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी पर कैंप आयोजित जाएगा. इस कैंप के माध्यम से राजस्थान की अंडर-19 महिला विमेन टीम तैयार की जाएगी. इसके लिए राजस्थान की अनाया गर्ग, सोनम सैनी और जयपुर की यशस्वी कट्टा (Yashasvi katta called for BCCI camp)को भी कैंप में बुलाया गया है.

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए प्रदेश की 3 महिला खिलाड़ियों को बुलावा

पढ़ें:जोधपुर: Academy of Pathans पहुंचे युसूफ पठान, महिला क्रिकेट को लेकर कही बड़ी बात!

जयपुर की रहने वाली यशस्वी कट्टा सवाई मानसिंह स्टेडियम में संचालित होने वाली पी. एस. एकेडमी में अभ्यास करती हैं. वह कैंप के लिए बुलावा आने पर काफी खुश नजर आईं. इस मौके पर यशस्वी ने बताया कि वह तेज गेंदबाज बनना चाहती हैं क्योंकि तेज गेंद से बल्लेबाज को डराने में उन्हें काफी मजा आता है. वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी झूलन गोस्वामी को अपना आदर्श मानती हैं. यशस्वी के पिता का कहना है कि यशस्वी जब स्कूल में पढ़ती थी, तब वह ताइक्वांडो खिलाड़ी थी, लेकिन स्कूल के कोच ने यशस्वी के क्रिकेट टैलेंट को पहचाना. इसके बाद यशस्वी ने अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह से तेज गेंदबाजी के गुर सीखे और आज इस मुकाम पर पहुंची. इससे पहले जयपुर में आयोजित होने वाले कई मैचों में यशस्वी शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं और क्रिकेट एकेडमी पर है लड़कों के साथ अभ्यास करती हैं.

पढ़ें:राजस्थान महिला क्रिकेट टीम से खेलेंगी प्रिया पुनिया, स्टेट गेम्स में शामिल होगा क्रिकेट

तेजी से बदल रहा महिला क्रिकेट : वहीं, यशस्वी को प्रशिक्षण देने वाले अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह का कहना है कि बीते कुछ समय से राजस्थान में महिला क्रिकेट में तेजी से बदलाव आया है और अब आईसीसी की ओर से अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है, तो निश्चित तौर पर शुरू से ही महिला खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. पहली बार आयोजित हो रहे इस वर्ल्ड कप में राजस्थान टीम के खिलाड़ियों को कैंप के लिए बुलावा आया है. निश्चित तौर पर राजस्थान में महिला क्रिकेट एक नए मुकाम पर पहुंच रहा है.

Last Updated : May 1, 2022, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details