जयपुर.अवैध बजरी परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार ने मुहाना थाने के तीन पुलिसकर्मियों को अवैध बजरी परिवहन कर रहे डंपरों के चालक परिचालकों से मिलीभगत करने पर तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है. डीसीपी ने मिलीभगत के संबंध में गोपनीय तरीके से जांच करवाई.
पढ़ें: श्रीगंगानगर में सेना के जवान के सुसाइड मामले में तीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज
गोपनीय जांच में पुलिस थाना मुहाना की चेतक गाड़ी को स्टाफ के साथ फागी रोड पर रिंग रोड के पास खड़ी पाई गई. जहां जांच अधिकारी ने चेतक गाड़ी में तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की, तो वह संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाए. जांच अधिकारी ने जांच में पाया कि चेतक में नियोजित पुलिसकार्मिक अवैध बजरी परिवहन कर रहे डंपर को रोककर चालक, परिचालक के साथ अवैध बजरी परिवहन में संलिप्त पाए गए.
डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार के मुताबिक अवैध बजरी परिवहन में लिप्त असामाजिक तत्वों से चेतक ड्यूटी और गश्त ड्यूटी में नियोजित पुलिस जाब्ता के मिलीभगत के संबंध में गोपनीय तरीके से जांच किए जाने के लिए साउथ जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया. गोपनीय जांच के दौरान पुलिस थाना मुहाना की चेतक गाड़ी को फागी रोड पर रिंग रोड के पास खड़ी पाया गया. जांच अधिकारी ने चेतक वाहन को निर्धारित स्थान के अलावा खड़ा करने के संबंध में चेतक प्रभारी हेड कांस्टेबल प्रभु दयाल, कांस्टेबल मदनलाल और दशरथ सिंह से पूछताछ की, तो वह जांच अधिकारी को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.
जांच अधिकारी ने जांच में पाया कि चेतक में नियोजित पुलिस कर्मचारी अवैध बजरी परिवहन कर रहे डंपर को रोककर चालक, परिचालक के साथ अवैध बजरी परिवहन में संलिप्त पाए गए. तीनों पुलिस कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया. इनको पुलिस लाइन जयपुर भेज दिया है. तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है. इसके अलावा जांच से अवैध बजरी परिवहन में अगर कोई अन्य पुलिसकर्मी संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.