राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान सियासी ड्रामा: ITC ग्रैंड भारत होटल में पुलिस सुरक्षा के साथ पहुंची BMW गाड़ी - गुरुग्राम न्यूज

बुधवार देर शाम अचानक मानेसर के आईटीसी ग्रैंड होटल में हलचलें तेज हो गई हैं. देश शाम पुलिस की सुरक्षा में कई खास लोगों का होटल में आना शुरू हो चुका है. कुछ देर पहले पुलिस पीसीआर के साथ BMW गाड़ी में तीन लोग होटल में पहुंचे हैं.

three people itc grand hotel,  rajasthan politics news
आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में पुलिस सुरक्षा के साथ पहु्ंची BMW गाड़ी, देखिए वीडियो

By

Published : Jul 15, 2020, 9:19 PM IST

गुरुग्राम:राजस्थान में कांग्रेस की राजनीतिक उठापटक का असर हरियाणा तक देखने को मिल रहा है. सूत्रों का कहना है कि इस वक्त आईटीसी ग्रैंड होटल में सचिन पायलट मौजूद हैं, वहीं अभी-अभी होटल में अचानक कई खास लोगों का आना शुरू हो चुका है. बुधवार देश शाम पुलिस पीसीआर के साथ BMW गाड़ी में तीन लोग होटल में पहुंचे हैं.

आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में पुलिस सुरक्षा के साथ पहु्ंची BMW गाड़ी, देखिए वीडियो

देर शाम बढ़ी हलचल

कांग्रेस की तरफ से भी लगातार बयानों के बाद होटल के अंदर हलचल बढ़ी है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि बागी विधायक लगातार एक दूसरे से मंत्रणा कर रहे हैं और आगे के रूख को लेकर लगातार रणनीति बनाई जा रही है. रिजॉर्ट के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है. मीडिया को रिजॉर्ट के फ्रंट एंट्री गेट से कुछ दूर आगे खड़े होने की इजाजत दी गई है.

पढ़ें-ITC ग्रैंड भारत होटल में हलचल तेज, सचिन पायलट भी होटल में हैं मौजूद: सूत्र

होटल के बाहर है कड़ी सुरक्षा

आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में ठहराए जाने के बाद होटल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. होटल प्रबंधन के साथ-साथ हरियाणा पुलिस ने होटल के बाहर एवं आसपास सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं. इतना ही नहीं, होटल में किसी भी अनजान एवं गैरजरूरी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा. इसके अलावा होटल के आसपास आईबी एवं सीआईडी के कर्मी भी सक्रिय है.

होटल से विधायकों की वीडियो हो चुकी है वायरल

सोमवार देर शाम होटल से एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि वीडियो में सचिन पायलट समर्थित कांग्रेसी नेता मौजूद हैं. ये वीडियो सचिन पायलट के ऑफिस से जारी किया गया है. वीडियो हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत होटल का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details