जयपुर. गलता वन क्षेत्र से खुशी की खबर सामने आई है. गलता जंगल में एक मादा लेपर्ड के साथ 3 शावक नजर आए हैं. जंगल में वन विभाग की ओर से लगाए गए कैमरा ट्रैप में मादा लेपर्ड के साथ 3 शावकों की तस्वीरें कैद हुई है. लेपर्ड के तीन नए शावक दिखना क्षेत्र के लिए अच्छे संकेत माना जा रहा है. रेंजर जनेश्वर चौधरी ने क्षेत्र में मॉनिटरिंग बढ़ाई है.
गलता जंगल में वन विभाग की ओर से वन्यजीव संरक्षण के कार्य किए जा रहे हैं. वन विभाग जंगल में वाटर पॉइंट, ट्रैक, सुरक्षा चौकी, तलाई निर्माण समेत अन्य कार्य कर रहा है. झालाना लेपर्ड रिजर्व के तर्ज पर गलता जंगल को विकसित किया जा रहा है. जल्द ही गलता जंगल में लेपर्ड सफारी शुरू की जाएगी. गलता जंगल में करीब 20 से अधिक लेपर्ड हैं. लगातार लेपर्ड्स का बढ़ता कुनबा आने वाले समय के लिए काफी फायदेमंद माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें.अटक गई सांसें ! रेंजर और पर्यटक वाहन के पीछे भागने लगी बाघिन सुल्ताना, देखे वीडियो
रेंजर जनेश्वर चौधरी के मुताबिक गलता जंगल (Galta forest) को डेवलप किया जा रहा है. जंगल में ग्रास लैंड भी विकसित की जाएगी. जिससे वन्यजीव को प्रवेश मिल सके. जंगल में वन्यजीवों को पानी पीने के लिए जगह-जगह पर वाटर पॉइंट बनाए गए हैं. कैमरा ट्रैप के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जंगल में लेपर्ड्स का मूवमेंट देखने को मिल रहा है.
उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही झालाना की तरह गलता में भी लेपर्ड सफारी (Jhalana Leopard Safari) शुरू हो जाएगी. पर्यटक लेपर्ड सफारी का आनंद उठा सकेंगे. झालाना लेपर्ड रिजर्व पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. काफी संख्या में पर्यटक लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं. इसी तरह अब गलता भी पर्यटकों की पसंद बनेगा.