राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में व्यापारी का अपहरण कर जानलेवा हमला करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार - kidnapping of Jaipur businessman

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट की स्पेशल टीम ने व्यापारी का अपहरण कर जानलेवा हमले के मामले में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस प्रकरण में मुख्य आरोपी गणेश शर्मा और एक अन्य बदमाश को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है.

जयपुर व्यापारी का अपहरण, kidnapping of Jaipur businessman

By

Published : Oct 22, 2019, 5:56 PM IST

जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गत दिनों पूर्व जवाहर सर्किल थाना इलाके से व्यापारी का अपहरण कर जानलेवा हमला करने वाले तीन शातिर बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

अपहरण कर जानलेवा हमला करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

बता दें कि राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके से 29 सितंबर को हनुमान शर्मा नामक व्यापारी का अपहरण कर उसे नेवटा ले गए. उसके बाद अपहरणकर्ताओं ने एक सुनसान स्थान पर फिरौती की मांग की. लेकिन फिरौती नहीं देने पर व्यापारी पर जानलेवा हमला किया. इस पूरे प्रकरण में रुपयों के लेन-देन की बात सामने आने पर पुलिस ने मुख्य आरोपी गणेश शर्मा और उसके अन्य साथियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था.

पढ़ें: मरीजों के लिए राहत की खबर, SMS हॉस्पिटल में बनेगा 50 बेड का आईसीयू, सीएम ने जारी किया बजट

वहीं अपहरण की वारदात को अंजाम देने और जानलेवा हमला करने वाले तीन बदमाश फरार चल रहे थे. जिन्हें पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए बदमाशों में काना बैरवा गैंग का सरगना है, जिसने अपने एक परिचित के मकान में दो अन्य बदमाशों को छिपा रखा था. पुलिस ने गिरफ्त में आए बदमाशों के पास से हथियार और बड़ी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस तीनों बदमाशों से पूछताछ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details