जयपुर.राजधानी जयपुर की कानोता थाना पुलिस ने मकानों और दुकानों में चोरी करने वाली बावरिया गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बावरिया गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और आभूषण बरामद किए गए हैं. आरोपियों से पूछताछ में 4 दर्जन वारदातों का भी खुलासा हुआ है. पुलिस ने नकबजनी के मामले में आरोपी कैलाश उर्फ नानग्या, रामफूल उर्फ कुत्या और किशन उर्फ चार बाल को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक कानोता थाना इलाके के जामडोली, सुमेल, विजयपुरा और नायला में पिछले 1 वर्ष से रात्रि में दुकान और मकान के ताले तोड़कर नकबजनी की काफी वारदातें हो रही थी.
नवंबर और दिसंबर 2020 में 7 बड़ी नकबजनी की वारदातें हुई. नकबजन मकान के ताले तोड़कर काफी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ले गए. 25 नवंबर को जामडोली की व्रत विहार कॉलोनी में मनोहर सिंह चौहान के मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात हुई. चोरों ने मकान से सोने चांदी के जेवरात समेत नकदी पर हाथ साफ कर लिया. वहीं जेके टायर गोदाम के पास जामडोली में रहने वाले महेंद्र सिंह के मकान में भी चोरी की वारदात हुई, जहां पर चोरों ने सोने चांदी के जेवरात समेत नकदी चोरी कर ली. इस तरह कानोता थाना इलाके में दर्जनों चोरी की वारदातें हुईं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया.