जयपुर. जिले की गांधीनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कर्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात में शामिल बावरिया गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी मुकेश उर्फ नोहरा, रामफूल उर्फ कुत्या और धर्मेंद्र केवट उर्फ धीरमा को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि 3 फरवरी की रात को गांधीनगर इलाके में जनता स्टोर पर चार दुकानों में शटर तोड़कर सामान और नकदी चोरी हुई थी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात करने वाली गैंग की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया. एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी राजवीर सिंह के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई.
नकबजनी की वारदात का खुलासा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर वारदात करने वाली बावरिया गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है. इसके साथ ही चोरी किए गए सामान को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें:भ्रष्टाचार में शामिल सात परिवहन अधिकारियों पर गिरी गाज, आयुक्त ने सभी को किया निलंबित
वहीं डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने जयपुर पूर्व जिला के विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, लॉन्ज और मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक ली. बैठक में डीजे साउंड शाम 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक, निर्धारित मानकों के अनुरूप अनुमति लेकर ही बजाने को लेकर निर्देश दिए गए. साथ ही अपने परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर प्रोत्साहित किया गया. जिससे अपराध की रोकथाम और अपराधियों की पहचान में भी सहायता मिल सकेगी.