जयपुर. आगरा रोड से दिल्ली रोड को कनेक्ट करने वाली 45 किलोमीटर लंबी उत्तरी रिंग रोड से जेडीए की तीन योजनाओं पर संकट आ गया है. रिंग रोड के एलाइनमेंट में अचरोल के पास गोल्फ कोर्स स्कीम, संस्थानिक योजना और सुमेल योजना के भूखंड भी आ रहे हैं. हालांकि जेडीए इन योजनाओं को प्लानिंग में समायोजित करने की बात कह रहा है.
उत्तरी रिंग रोड कॉरिडोर से जेडीए की तीन योजनाओं पर संकट जयपुर के दक्षिणी रिंग रोड की तर्ज पर उत्तरी रिंग रोड का भी निर्माण किया जाएगा. मास्टर विकास योजना 2025 में जयपुर शहर के लिए रिंग रोड प्रस्तावित की गई है. रिंग रोड का उत्तरी भाग आगरा रोड से दिल्ली रोड विकसित किया जाना है. इस पर 360 मीटर के डवलपमेंट कॉरिडोर को विकसित किए जाने का प्रावधान है. इसमें 90 मीटर में सड़क विकसित की जाएगी, शेष भूमि पर डेवलपमेंट कॉरिडोर विकसित किया जाएगा.
पढे़ं:जानलेवा लापरवाही!...जयपुर में सड़क धंसने से 20 फीट गड्ढे में गिरा ऑटो, दो लोग गंभीर घायल
जिसमें पीएपी क्षेत्र का विकास कार्य, यूटिलिटी सर्विसेज की शिफ्टिंग, बिजली-पानी आदि की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. हालांकि उत्तरी रिंग रोड प्रोजेक्ट सर्वे रिपोर्ट में सामने आया है कि आगरा रोड से दिल्ली रोड तक एलाइनमेंट में तीन जेडीए स्कीम और एक शिक्षण संस्थान की जमीन बीच में आएगी. अचरोल के पास गोल्फ कोर्स स्कीम, शिक्षण संस्थान, संस्थानिक योजना और सुमेल योजना के भूखंड इस कॉरिडोर में आएंगे. हालांकि जेडीसी गौरव गोयल का कहना है कि इन स्कीम में फिलहाल किसी तरह का निर्माण नहीं हो रखा है. प्लानिंग में इन प्रोजेक्ट को समायोजित कर लिया जाएगा.
बता दें कि आगरा रोड से दिल्ली रोड को कनेक्ट करने वाली उत्तरी रिंग रोड 45 किलोमीटर लंबी होगी. 2887.03 करोड़ की लागत से इस रिंग रोड का निर्माण होगा. आगरा रोड पर बगराना से दिल्ली रोड पर अचरोल के पास कनेक्टिविटी होगी. उत्तरी रिंग रोड की दक्षिणी रिंग रोड से भी कनेक्टिविटी की जाएगी. जल्द ही भूमि अवाप्ति और मास्टर प्लान की प्रक्रिया शुरू होगी.