राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खुद को नेपाल के उपराष्ट्रपति का सांस्कृतिक सलाहकार बताने वाले जयपुर के तीन आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन पुलिस ने जयपुर के रहने वाले तीन लोगों धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक आरोपी खुद को नेपाल के उपराष्ट्रपति का सांस्कृतिक सलाहकार बता रहा था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही उनके पास से 'गवर्नमेंट ऑफ नेपाल' की प्लेट लगी कार जब्त की है.

Fraud resident of Jaipur arrested, उज्जैन पुलिस न्यूज
नेपाल के उपराष्ट्रपति के सलाहकार होने का दावा करने वाले तीन धोखेबाज गिरफ्तार

By

Published : Jan 31, 2020, 5:52 PM IST

जयपुर/उज्जैन. अपने आपको को नेपाल के उपराष्ट्रपति का सांस्कृतिक सलाहकार बताने वाले जयपुर के एक व्यक्ति को उसके भाई और वकील के साथ माधव नगर पुलिस ने सर्किट हाऊस से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. उक्त लोगों ने अपनी कार पर गर्वमेंट ऑफ नेपाल लिखी प्लेट भी लगा रखी थी. अब पुलिस आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है, क्योंकि आरोपियों पर अन्य राज्यों में भी आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं.

नेपाल के उपराष्ट्रपति के सलाहकार होने का दावा करने वाले तीन धोखेबाज गिरफ्तार

बीती रात उज्जैन के देवास रोड स्थित सर्किट हाऊस में कार क्रमांक आरजे 45 सीएफ 6563 से तीन लोग महावीर प्रसाद तोरड़ी पिता सत्यनारायण शर्मा जयपुर, कुलदीप प्रसाद शर्मा जयपुर और प्रमोद शर्मा जयपुर पहुंचे. महावीर प्रसाद तोरड़ी ने स्वयं को नेपाल के उपराष्ट्रपति का विशेष सांस्कृतिक सलाहकार बताया और कमरे में जाकर ठहर गए. सर्किट हाऊस प्रभारी को उक्त लोगों पर शंका हुई, जिसकी सूचना माधव नगर थाने को दी गई.

जिसके बाद एसआई कुरील के साथ पुलिस टीम सर्किट हाऊस पहुंची, जहां महावीर प्रसाद तोरड़ी से विशेष सांस्कृतिक सलाहकार होने के कागजात मांगे गए. तोरड़ी ने आधिकारिक कागजात तो नहीं दिखाए बल्कि अलग-अलग विजिटिंग कार्ड पुलिस के सामने रखे. जिनमें 'एकेयर टू वाईस प्रेसिडेंट गर्वमेंट ऑफ नेपाल, पता गोनगोभू रेसीडेंस एरिया रोड- 5 काठमाण्डू नेपाल' लिखा था. दूसरे विजिटिंग कार्ड में 'प्रमोटेड होनोर्ड प्रमोट फॉर अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट बाय मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर फ्लैग ऑफिस जीपीओ काठमांडू' लिखा था.

पढ़ें- अलवर का 'शक्ति App' देशभर में होगा लागू, केंद्र सरकार ने मांगी जिला प्रशासन से पूरी रिपोर्ट

इसके अलावा महावीर प्रसाद के पास से पुलिस को एक पत्र भी मिला, जिसमें नेपाल सरकार के प्रथम और वर्तमान उपराष्ट्रपति के सलाहकार एवं रिजर्व बैंक ऑफ इंग्लैंड के गर्वनर प्रत्याशी महावीर प्रसाद तोरड़ी को 30 और 31 जनवरी को उज्जैन जिले में इंडो नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा अंतर्गत सुरक्षा की सुनिश्चितता करने के पुलिस प्रशासन को निर्देश लिखे थे.

इन कागजातों से स्पष्ट नहीं हो रहा था कि उक्त लोग नेपाल के उपराष्ट्रपति द्वारा अधिकृत हैं. इसी के चलते पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 419A, 420A, 464A, 465A, 468A, 470A, 471A, 120B, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर गर्वमेंट ऑफ नेपाल की नेमप्लेट लगी कार को भी जब्त कर लिया गया है.

पढ़ें- अलवरः 1 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन

पुलिस के अनुसार महावीर प्रसाद तोरड़ी जहां स्वयं को नेपाल के उपराष्ट्रपति का विशेष सलाहकार बता रहा था तो उसके भाई प्रमोद शर्मा ने स्वयं को स्पेशल एडवाइजर टू फस्र्ट वाईस प्रेसीडेंट बताया, जबकि कुलदीप शर्मा ने स्वयं को निज सचिव नेपाल सरकार बताया. लेकिन तीनों के पास से नेपाल सरकार के कोई अधिकृत कागजात नहीं मिले. उज्जैन पुलिस की विशेष सायबर सेल अब मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपियों के अन्य राज्यों में कई आपराधिक रिकार्ड होना सामने आया है, जिसकी पुलिस विस्तृत जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details