जयपुर/उज्जैन. अपने आपको को नेपाल के उपराष्ट्रपति का सांस्कृतिक सलाहकार बताने वाले जयपुर के एक व्यक्ति को उसके भाई और वकील के साथ माधव नगर पुलिस ने सर्किट हाऊस से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. उक्त लोगों ने अपनी कार पर गर्वमेंट ऑफ नेपाल लिखी प्लेट भी लगा रखी थी. अब पुलिस आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है, क्योंकि आरोपियों पर अन्य राज्यों में भी आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं.
बीती रात उज्जैन के देवास रोड स्थित सर्किट हाऊस में कार क्रमांक आरजे 45 सीएफ 6563 से तीन लोग महावीर प्रसाद तोरड़ी पिता सत्यनारायण शर्मा जयपुर, कुलदीप प्रसाद शर्मा जयपुर और प्रमोद शर्मा जयपुर पहुंचे. महावीर प्रसाद तोरड़ी ने स्वयं को नेपाल के उपराष्ट्रपति का विशेष सांस्कृतिक सलाहकार बताया और कमरे में जाकर ठहर गए. सर्किट हाऊस प्रभारी को उक्त लोगों पर शंका हुई, जिसकी सूचना माधव नगर थाने को दी गई.
जिसके बाद एसआई कुरील के साथ पुलिस टीम सर्किट हाऊस पहुंची, जहां महावीर प्रसाद तोरड़ी से विशेष सांस्कृतिक सलाहकार होने के कागजात मांगे गए. तोरड़ी ने आधिकारिक कागजात तो नहीं दिखाए बल्कि अलग-अलग विजिटिंग कार्ड पुलिस के सामने रखे. जिनमें 'एकेयर टू वाईस प्रेसिडेंट गर्वमेंट ऑफ नेपाल, पता गोनगोभू रेसीडेंस एरिया रोड- 5 काठमाण्डू नेपाल' लिखा था. दूसरे विजिटिंग कार्ड में 'प्रमोटेड होनोर्ड प्रमोट फॉर अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट बाय मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर फ्लैग ऑफिस जीपीओ काठमांडू' लिखा था.
पढ़ें- अलवर का 'शक्ति App' देशभर में होगा लागू, केंद्र सरकार ने मांगी जिला प्रशासन से पूरी रिपोर्ट