राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गजब का गड़बड़झाला! PMMYl के तहत लाखों रुपए के फर्जी चेक बांट दिए, अब 3 गिरफ्तार - ठगी के तीन आरोपी गिरफ्तार

जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुद्रा लोन योजना के तहत ठगी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अब तक करीब 400 ग्राहकों से फार्म भरवाए हैं.

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत ठगी, cheating under Pradhan Mantri Mudra Loan Scheme
ठगी के तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 4, 2020, 1:00 PM IST

जयपुर.करधनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुद्रा लोन योजना के तहत ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनकी लग्जरी कार भी बरामद की है. अभियुक्तों ने अब तक करीब 400 ग्राहकों से फार्म भरवाए हैं.

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार आरोपियों ने परफेक्ट माइक्रो मिनि याड इंटरप्राइजेज के नाम से आगरा में कंपनी खोल रखी है. उनके पास प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लघु उद्योग का लोन दिलाने का टेंडर है. जिसमें शिशु लोन 50 हजार से 1 लाख रुपए, किशोर लोन में 50 हजार से 5 लाख रुपए और तरुण लोन के तहत 5 लाख लोन देने की प्रक्रिया बताई. जिसके चलते वे ग्राहक को आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी आदि अन्य दस्तावेज के साथ 1 हजार देकर आवेदन फार्म भरवाते हैं. साथ ही ऋण स्वीकृत होने के बाद मिलने वाली रकम से 10 प्रतिशत राशि लेने का झांसा देते हैं.

पढ़ें: झालावाड़: एससी-एसटी कोर्ट ने जानलेवा आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

आरोपियों ने ग्राहकों को 120 दिन में लोन स्वीकृत होना बताया. आरोपियों ने मुद्रा योजना के तहत करीब 400 ग्राहकों से फार्म भरवाए. साथ ही फर्जी लोन स्वीकृत होने का पत्र दिखाकर ग्राहकों के फर्जी चेक भर दिए. वहीं, 1 फरवरी को झोटवाड़ा निवासी देवेंद्र सिंह की ओर से ठगी का मामला दर्ज होने के बाद करधनी थाना पुलिस ने टीम गठित कर, श्याम नगर बनार रोड पर दबिश दी.

जहां से उन्होंने शशिकांत शर्मा, प्रदीप सिंह राजपूत और रणजीत सिंह को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन दिलाने की वारदात कबूली. थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने योजना के तहत उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अब तक लाखों रुपए के फर्जी चेक वितरित किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details