राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना लॉकडाउन : काम से अनुपस्थित रहने वाले तीन डिस्कॉम अभियंता निलंबित - covid 19 news

देश में फैले कोरोना वायरस के बीच लगाए गए लॉकडाउन में मुख्यालय से अनुपस्थित रहने वाले 3 सहायक अभियंताओं को जयपुर डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता ने निलंबित कर दिया है. गुप्ता ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिजली आपूर्ति और अन्य कार्यों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान डिस्कॉम क्षेत्र के सभी जिलों में कर्मचारियों की सुरक्षा, विद्युत आपूर्ति, मानसून पूर्व मेंटेनेंस सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई.

जयपुर की खबर, rajasthan news
तीन डिस्कॉम अभियंताओं को किया निलंबित

By

Published : Apr 29, 2020, 9:42 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 1:18 PM IST

जयपुर. अति आवश्यक सेवाओं में शामिल बिजली कार्य में लापरवाही करना तीन डिस्कॉम अभियंताओं पर भारी पड़ा है. कोरोना संकट के बीच चल रहे लॉकडाउन के दौरान मुख्यालय से अनुपस्थित रहने वाले 3 सहायक अभियंताओं को जयपुर डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता ने निलंबित कर दिया है.

बता दें कि निलंबित होने वाले अभियंताओं में सवाई माधोपुर एमएसटी सहायक अभियंता एसके गुप्ता, धौलपुर में सहायक अभियंता विजिलेंस बीएल चौहान और डग में सहायक अभियंता विनय कुमार जैन शामिल हैं. गुप्ता ने सभी नियंत्रक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय पर रहें और अपने कार्य क्षेत्र के अतिरिक्त यात्रा नहीं करें.

तीन डिस्कॉम अभियंताओं को किया निलंबित

गुप्ता ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिजली आपूर्ति और अन्य कार्यों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान डिस्कॉम क्षेत्र के सभी जिलों में कर्मचारियों की सुरक्षा, विद्युत आपूर्ति, मानसून पूर्व मेंटेनेंस सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई. वीडियो कॉन्फ्रेंस में जयपुर डिस्कॉम के तकनीकी निदेशक, वित्त सचिव प्रशासन, मुख्य कार्मिक अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संभागीय मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, मुख्य लेखाधिकारी और सीआईए डिस्कॉम भी उपस्थित रहे.

पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी गिरफ्तार, अवैध देसी शराब बरामद

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जयपुर एमडी एके गुप्ता ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कर्मचारियों की सुरक्षा और उन्हें मास्क, सैनिटाइजर सहित अन्य उपकरण उपलब्ध कराने के लिए नियंत्रण अधिकारियों को जिम्मेदारी दी.

गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि औसत के आधार पर की गई बिलिंग में यदि उपभोक्ता की ओर से मीटर की रीडिंग फोटो भेजी जाती है, तो वास्तविक रीडिंग के आधार पर बिल बनाकर उपभोक्ता को भिजवाया जाना सुनिश्चित किया जाए और बिलों के ऑनलाइन पेमेंट के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहन भी दिया जाए.

Last Updated : Apr 30, 2020, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details