राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में बजरंग दल के तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन का आयोजन - जयपुर समाचार

जयपुर में बजरंग दल के तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में बजरंग दल के कई प्रखंडों से कार्यकर्ता आए और देश की वर्तमान परिस्थिति के बारे में चर्चा की.

Program organized of Bajrang Dal, बजरंग दल का प्रांत अधिवेशन
जयपुर में बजरंग दल के तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन का आयोजन

By

Published : Feb 17, 2020, 7:58 AM IST

जयपुर.विश्व हिंदू परिषद के आयाम बजरंग दल का तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन जयपुर के सरस्वती विद्या मंदिर जवाहर नगर में आयोजित किया गया. प्रांत अधिवेशन कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री उमा शंकर, प्रांत प्रचारक आरएसएस डॉ. शैलेंद्र, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी भी मौजूद रहे.

जयपुर में बजरंग दल के तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन का आयोजन

विश्व हिंदू परिषद जयपुर प्रांत के प्रचार प्रमुख अभिषेक सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में बजरंग दल के प्रांत संयोजक अशोक सिंह राजावत ने प्रांत के विभिन्न प्रखंड से आने वाले कार्यकर्ताओं से देश की वर्तमान परिस्थितियों सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर देश में राजनीतिक दलों द्वारा खेल खेला जा रहा है, जिसकी हम निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को समान नागरिकता कानून लागू कर देश और संविधान को संरक्षण देना चाहिए.

यह भी पढ़ें-पुलिस कमिश्नर ने मालवीय नगर एसएचओ को किया एपीओ, भाजपा ने किया धरना स्थगित

बजरंग दल के प्रांत संयोजक अशोक सिंह ने बजरंग दल के कार्यों का विस्तार और युवाओं को चरित्रवान बनने पर जोर देते हुए कहा कि सामाजिक कार्य करते हुए व्यक्ति को निर्भीक होना चाहिए. समाज में तिरस्कार और सम्मान समांतर चलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details