राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मौसम के तीन रंग: सुबह घना कोहरा, दोपहर में शुष्क तो शाम को सर्द हवाएं - राजस्थान मौसम

पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में हर दिन मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. वहीं इन दिनों तो कई जगह एक ही दिन में मौसम के 3 रंग देखने को मिल रहे हैं. जिसके तहत सुबह घना कोहरा तो दोपहर को मौसम शुष्क हो जाता है और शाम को सर्द हवाएं चलने लगती है. वहीं बीती रात सीकर में तापमान सबसे कम भी दर्ज किया गया. सीकर के तापमान में करीब 5 डिग्री तक की गिरावट आई और वहां का तापमान 1 डिग्री तक पहुंच गया.

Three colors of the season, Three colors of the weather, rajasthan weather, राजस्थान मौसम, मौसम के तीन रंग
प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडक रही फतेहपुर में

By

Published : Dec 24, 2019, 10:08 AM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश में हर दिन मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. जहां प्रदेश भर में सुबह घना कोहरा छाया रहता है तो वहीं दोपहर में मौसम शुष्क हो जाता है. जिसकी वजह से तापमान में आंशिक वृद्धि भी देखने को मिलती है. कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है तो वहीं दिन के तापमान में आंशिक वृद्धि लगातार बनी हुई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बादलों की आवाजाही के कारण प्रदेश में दिन व रात के तापमान में हुई बढ़ोतरी ने सर्दी से आंशिक राहत दिलाई है.

प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडक रही फतेहपुर में

वहीं दूसरी तरफ उत्तरी राज्य जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी के असर से पूर्वोत्तर राजस्थान के कई जिलों में सुबह के समय घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इसके साथ ही अगले 48 घंटे में पूर्वोत्तर राजस्थान के कुछ इलाकों में मेघ गर्जना और कुछ भागों में ओलावृष्टि होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का अनुमान, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में छाया रह सकता है घना कोहरा

बीती रात कई इलाकों में रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला तो सीकर के फतेहपुर में बीती रात तापमान में 5 डिग्री की कमी आई और वहां का तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं दूसरी ओर राजधानी जयपुर में सुबह 6 बजे अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा. साथ ही गलन रहने वाली सर्दी से थोड़ी राहत मिली.

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट...

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर राजस्थान के अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़, धौलपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में अगले 48 घंटे में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की चेतावनी विभाग की ओर से जारी की गई है.

बीती रात हिल स्टेशन माउंट आबू से ज्यादा ठंडा रहा फतेहपुर...

आपको बता दें कि प्रदेश में बीती रात हिल स्टेशन माउंट आबू से भी ठंडा सीकर का फतेहपुर रहा. सीकर के फतेहपुर के तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली और वहां का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री तक पहुंच गया था. जबकि माउंट आबू का तापमान 2 से 3 डिग्री के बीच में बना हुआ है तो वहीं इस समय सीकर अब सबसे ठंडा जिला भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details