जयपुर. राजस्थान प्रदेश में हर दिन मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. जहां प्रदेश भर में सुबह घना कोहरा छाया रहता है तो वहीं दोपहर में मौसम शुष्क हो जाता है. जिसकी वजह से तापमान में आंशिक वृद्धि भी देखने को मिलती है. कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है तो वहीं दिन के तापमान में आंशिक वृद्धि लगातार बनी हुई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बादलों की आवाजाही के कारण प्रदेश में दिन व रात के तापमान में हुई बढ़ोतरी ने सर्दी से आंशिक राहत दिलाई है.
वहीं दूसरी तरफ उत्तरी राज्य जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी के असर से पूर्वोत्तर राजस्थान के कई जिलों में सुबह के समय घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इसके साथ ही अगले 48 घंटे में पूर्वोत्तर राजस्थान के कुछ इलाकों में मेघ गर्जना और कुछ भागों में ओलावृष्टि होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का अनुमान, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में छाया रह सकता है घना कोहरा
बीती रात कई इलाकों में रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला तो सीकर के फतेहपुर में बीती रात तापमान में 5 डिग्री की कमी आई और वहां का तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं दूसरी ओर राजधानी जयपुर में सुबह 6 बजे अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा. साथ ही गलन रहने वाली सर्दी से थोड़ी राहत मिली.