जयपुर.आईपीएल का मैच शुरू होते ही जयपुर में एक बार फिर से ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले बुकी सक्रिय हो चले हैं. लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिर तंत्र के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम सट्टा खिलाने वाले बुकी के खिलाफ लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है.
जयपुर में सट्टेबाजी का भंडाफोड़ सोमवार देर रात को कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा श्याम नगर थाना क्षेत्र में दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए मुंबई-इंडियंस और रॉयल-चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेले जा रहे आईपीएल मैच के मुकाबले पर करोड़ों का सट्टा खिला रहे तीन बुकी गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपी सर्राफा व्यापारी हैं.
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि मुखबिर के जरिए यह सूचना मिली कि श्याम नगर थाना क्षेत्र में किशन नगर स्थित के-99 नंबर मकान में आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है. जिस पर पुलिस टीम ने मकान में दबिश देते हुए ऑनलाइन सट्टा खिला रहे पिता-पुत्र महेंद्र कुमार अग्रवाल और सिद्धार्थ अग्रवाल के साथ आशीष अग्रवाल को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंःमुख्यमंत्री गहलोत ने 14 कार्यों का किया शिलान्यास, बेटी गौरव उद्यान का भी लोकार्पण
वहीं, पुलिस टीम की भनक लगने पर गजेंद्र अग्रवाल मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. मौके से पुलिस टीम ने 14 मोबाइल, दो एलईडी टीवी, दो लैपटॉप, वाईफाई राउटर और सट्टा खिलाने में काम में लिए जाने वाले उपकरण, 8 लाख 20 हजार रुपए नकद, 15.30 किलो की चांदी की एक बड़ी सिल्ली और करोड़ों का हिसाब किताब जब्त किया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने चेन्नई निवासी धर्मीचंद से डायमंड एक्सचेंज नामक वेबसाइट से लाइन लेकर ऑनलाइन सट्टा खिलाने की बात कबूली है. फिलहाल आरोपियों से मामले में पूछताछ जारी है.