राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: नकली डीजल बनाने वाली एक और फैक्ट्री का खुलासा, 800 लीटर नकली डीजल के साथ तीन गिरफ्तार - 800 लीटर नकली डीजल बरामद

जयपुर पुलिस द्वारा एक बार फिर बुधवार को नकली डीजल बनाने वाली एक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है. इस कार्रवाई में दहमी बालाजी के पास एक लोडिंग टैंपो में 4 ड्रम में भरा हुआ 800 लीटर नकली डीजल बरामद किया गया है. वहीं, मौके से तीन आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर समाचार, jaipur news
800 लीटर नकली डीजल के साथ तीन गिरफ्तार

By

Published : Sep 16, 2020, 10:30 PM IST

जयपुर.राजधानी में नकली डीजल बनाने का काम कितने बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि जयपुर पुलिस द्वारा एक बार फिर से नकली डीजल बनाने वाली एक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है.

800 लीटर नकली डीजल के साथ तीन गिरफ्तार

ताज्जुब की बात तो यह है कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के वेस्ट जिले में ही चौमू थाना इलाके के जेतपुरा में नकली डीजल बनाने वाली एक फैक्ट्री का पर्दाफाश हाल ही में किया गया था. वहीं, दूसरी कार्रवाई भी वेस्ट जिले में ही अंजाम दी गई है. इस बार राजधानी के बगरू थाना इलाके के रीको एरिया में नकली डीजल बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है.

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे- 8 पर नकली डीजल का अवैध कारोबार किया जा रहा है और हाईवे पर ही भारी वाहनों में नकली डीजल भरा जा रहा है, जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दहमी बालाजी के पास एक लोडिंग टैंपो में 4 ड्रम में भरा हुआ 800 लीटर नकली डीजल बरामद किया गया है. पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मौके से तीन आरोपी महेंद्र कुमावत, सरजीत जाट और रूपचंद्र जाट को गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह यह नकली डीजल बगरू के रीको एरिया में स्थित बाबूलाल साहू की फैक्ट्री से 44 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीद कर लाए हैं, जिस पर पुलिस ने रीको एरिया में बाबूलाल साहू की फैक्ट्री में दबिश दी तो वहां पर नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ. फिलहाल, पुलिस द्वारा इस पूरे प्रकरण में जांच की जा रही है और आरोपियों से हुई पूछताछ में अन्य स्थानों पर भी नकली डीजल बनाने वाली फैक्ट्री का पता चला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details