जयपुर.राजधानी में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हो चले हैं इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि रविवार को एक लग्जरी कार में सवार दो युवक और एक युवती बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी के घर के बाहर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए विधायक को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए. विधायक अशोक लाहोटी कोरोना पॉजिटिव हैं और अपने घर में ही होम आइसोलेशन में रह रहे हैं.
2 युवक और 1 युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार जान से मारने की धमकी मिलने पर विधायक लाहोटी ने इसकी सूचना शिप्रापथ थाना अधिकारी खलील अहमद को दी. सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए लग्जरी कार को जब्त कर कार सवार तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. शिप्रापथ थाना अधिकारी खलील अहमद ने बताया कि बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी ने फोन पर उन्हें लग्जरी कार में आए दो युवक और एक युवती द्वारा जान से मार मारने की धमकी देकर वापस आने की बात बताई.
पढ़ें:ओम बिरला के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सभी पार्टियों के आला नेता, शेखावत ने सहकारिता क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति बताया
इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए आसपास के इलाके में नाकाबंदी की गई और संदिग्ध लग्जरी कार को जब्त कर उसमें सवार दो युवक और एक युवती को हिरासत में लिया गया है. तीनों से पूछताछ जारी है. आरोपियों ने विधायक के घर के बाहर जाकर हंगामा करने और जान से मारने की धमकी देने की बात कबूली है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजेश, विकास और मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी राजेश शराब के नशे में धुत बताया जा रहा है.
प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी, विधायक अशोक लाहोटी से एक कैंसर के मरीज की इलाज में सहायता करने और विधायक कोष से सहायता राशि उपलब्ध कराने को लेकर मिलने पहुंचे थे. अशोक लाहोटी के कोरोना संक्रमित होने के चलते लाहोटी के चालक ने तीनों लोगों को यह कहा कि लाहोटी घर पर नहीं है और 3 दिन बाद वापस आएंगे. जिस पर तीनों ने लाहोटी के घर के बाद हंगामा किया और ड्राइवर से गाली-गलौज करते हुए लाहोटी को जान से मारने की धमकी दी.