राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः जैन मंदिर में मूर्ति चोरी की वारदात का खुलासा...तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी की मूर्तियां बरामद - Theft incident

जयपुर में शनिवार को कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. ये गैंग मदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थी. वहीं, इन चोरों के पास से पुलिस ने 25 चोरी की मूर्तियां भी बरामद की है.

पार्श्वनाथ जैन मंदिर, jaipur news
मंदिर में चोरी करने के मामले में तीन गिरफ्तार

By

Published : Mar 21, 2020, 11:56 PM IST

जयपुर. राजधानी की कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जैन मंदिर में मूर्तियां चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मूर्तियां बरामद की है.

बता दें कि पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी राजेंद्र कुमार, हर्षित अग्रवाल और प्रह्लाद सैनी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से करीब 25 मूर्तियां बरामद हुई है. जयपुर के कोतवाली थाना इलाके में नमक मंडी के पास स्थित पार्श्वनाथ जैन मंदिर में सुरक्षा करने वाले आरोपी प्रह्लाद सैनी ने हीं पूरी साजिश रची थी. प्रहलाद सैनी ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

मंदिर में चोरी करने के मामले में तीन गिरफ्तार

बता दें कि 8 फरवरी को पार्श्वनाथ जैन मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी. जिसके बाद पीड़ित भंवरलाल ने मूर्तियां चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई. तीनों आरोपी मूर्तियों को बेचने की फिराक में घूम रहे थे. इस दौरान पुलिस ने तीनों को दबोच लिया. पुलिस ने मामले में सुराग जुटाते हुए मंदिर की सुरक्षा करने वाले आरोपी प्रह्लाद सैनी को संदिग्ध मानते हुए पूछताछ की, तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ. कोतवाली पुलिस ने एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि 8 फरवरी को भवरलाल जैन ने पार्श्वनाथ जैन मंदिर से मूर्तियां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा के निर्देशन में कोतवाली थाना अधिकारी यशवंत सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही नकबजनी की वारदात करने वाले अपराधियों से भी पूछताछ की गई.

पढ़ें-Corona Update: राजस्थान में दो नए पॉजिटिव केस आए सामने

पार्श्वनाथ जैन मंदिर की निगरानी करने वाले प्रह्लाद सैनी की गतिविधियां संदिग्ध होने पर उस पर गोपनीय नजर रखी गई. तकनीकी रूप से अनुसंधान किया गया. इसके बाद एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा को सूचना मिली कि वारदात करने वाले अभियुक्त मूर्तियां बेचने की फिराक में चौगान स्टेडियम के पास घूम रहे हैं. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 25 पीतल की मूर्तियां बरामद करने में सफलता हासिल की है.

कोतवाली थाना अधिकारी यशवंत सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर शेष बची मूर्तियों को भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रहलाद सैनी ने मन के लालच में आने पर दो साथियों के साथ मिलकर वारदात करना कबूल किया है. मंदिर में एक बार पहले भी चोरी की वारदात हुई थी. जिसको भी आरोपी प्रह्लाद सैनी ने ही अंजाम देना कबूल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details