अजमेर/जयपुर.कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बावजूद भी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसे में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नागौर जिले से तस्करी कर कार के डैशबोर्ड और बंपर में छिपाकर लाई जा रही 13 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की है. साथ ही तस्करी में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
सीआईडी क्राइम ब्रांच ने तस्करों के खिलाफ सूचना एकत्रित की और फिर उसके बाद संदिग्ध कार का पीछा करते हुए उसे अजमेर की पीसांगन थाना क्षेत्र के गांव अखेपुरा में रोका गया. पुलिस को देखकर कार में मौजूद दोनों तस्करों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया.
यह भी पढ़ें:झालावाड़ में 1 किलो स्मैक के साथ पिता और तीन बेटे गिरफ्तार
पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने कार पर विद्युत विभाग का एक पास अभी लगा रखा था. जब कार की तलाशी ली गई तो उसके बोनट और डैशबोर्ड में छिपाकर तस्करी कर लाई जा रही 13 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की गई. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों तस्कर भोपाल रेबारी और शिव रेबारी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, आरोपियों से बरामद की गई अफीम कहां पर सप्लाई की जानी थी. इसके बारे में पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.