जयपुर.के विधानसभा में मंगलवार को 3 संशोधन विधेयक चर्चा के बाद पारित किए जाएंगे.साथ ही सदन में तीन विधायक अपने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करेंगे.इसके अलावा सदन में आज दो याचिकाएं भी लगाई गई है जिसमें विधायक मेवाराम जैन बाड़मेर जिला मुख्यालय पर श्रम विभाग का कार्यालय खोले जाने की याचिका के जरिए सरकार से मांग करेंगे तो वहीं विधायक पब्बाराम फलोदी नगर पालिका क्षेत्र में सीवरेज लाइन डाले जाने के संबंध में सरकार से मांग करेंगे.सदन की कार्रवाई सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी.
पढ़ें -बजरी खनन में आदेश ना मानने पर राज्य सरकार को अवमानना नोटिस....सुप्रीम कोर्ट ने 4 हफ्ते में मांगा जवाब