राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सदन में आज पारित होंगे तीन संशोधन विधेयक...ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी होगा पेश - राजस्थान

विधानसभा में आज 3 संशोधन विधेयक पारित किए जाएंगे. साथ ही सदन में तीन विधायक अपने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करेंगे.

सदन में आज पारित होंगे तीन संशोधन विधेयक

By

Published : Jul 30, 2019, 7:55 AM IST

जयपुर.के विधानसभा में मंगलवार को 3 संशोधन विधेयक चर्चा के बाद पारित किए जाएंगे.साथ ही सदन में तीन विधायक अपने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करेंगे.इसके अलावा सदन में आज दो याचिकाएं भी लगाई गई है जिसमें विधायक मेवाराम जैन बाड़मेर जिला मुख्यालय पर श्रम विभाग का कार्यालय खोले जाने की याचिका के जरिए सरकार से मांग करेंगे तो वहीं विधायक पब्बाराम फलोदी नगर पालिका क्षेत्र में सीवरेज लाइन डाले जाने के संबंध में सरकार से मांग करेंगे.सदन की कार्रवाई सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी.

सदन में आज पारित होंगे तीन संशोधन विधेयक

पढ़ें -बजरी खनन में आदेश ना मानने पर राज्य सरकार को अवमानना नोटिस....सुप्रीम कोर्ट ने 4 हफ्ते में मांगा जवाब


इन संशोधन विधेयकों को चर्चा के बाद किया जाएगा पारित


सदन में आज राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय की विधियां संशोधन विधेयक 2019, विश्वविद्यालयों की विधियां संशोधन विधेयक 2019, राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यापक और अधिकारी नियुक्ति के लिए चयन संशोधन विधेयक 2019 चर्चा के लिए रखा जाएगा और फिर उसे पारित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details