जयपुर.सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती मरीजों को जल्द ही विश्व स्तरीय आईसीयू की सौगात मिलेगी. अस्पताल में 12.50 करोड़ की लागत से तीन एडवांस आईसीयू तैयार किए गए हैं और अब मरीज और उनके परिजनों को आईसीयू सेवा के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि अस्पताल में तीन एडवांस विश्वस्तरीय आईसीयू तैयार किए गए हैं.
पढ़ें:सवालों के घेरे में SMS अस्पताल में करोड़ों का हार्ट वाल्व टेंडर, अयोग्य फर्म को कर लिया शामिल
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पिछले बजट में इन आईसीयू के निर्माण की घोषणा की थी. इसके तहत आईसीयू में एडवांस तकनीकी के वेंटिलेटर, हाई फ्लोनेजल, ऑक्सीजन थेरेपी समेत अन्य सुविधाएं मरीजों को मिल सकेगी. आईसीयू के लिए चिकित्सकों और अन्य मेडिकल स्टाफ को विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इसके अलावा सड़क हादसे में घायल मरीजों के लिए भी एक विशेष 16 बेड का आईसीयू ट्रॉमा सेंटर में तैयार किया गया है. इसे लेकर परिवहन विभाग की तरफ से करीब 9 करोड रुपए आवंटित किए गए थे. इसके अलावा इस आईसीयू में ऑर्गन ट्रांसप्लांट से जुड़े ऑपरेशन भी हो सकेंगे.