राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अपहरण की वारदात का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, अपहृत युवक को कराया मुक्‍त - अपहरण की वारदात का पर्दाफाश

जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने एक अपहृत युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्‍त करवाया (Kidnapped youth set free by Police) है. पुलिस ने सोमवार को 3 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. जिस कार में युवक का अपहरण किया गया था, वह भी जब्‍त की गई है. ओरा‍ेपियों ने उधार दिया पैसा वसूलने और परिवादी को डराने के लिए अपहरण की साजिश रची थी.

three accused of kidnapping arrested in Jaipur
अपहरण की वारदात का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 26, 2022, 10:59 PM IST

जयपुर.राजधानी की मुहाना थाना पुलिस ने अपहरण की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने सोमवार को अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (Police arrested kidnappers in Jaipur) है. आरोपियों के कब्जे से अपह्रत युवक को मुक्त करवाया है. घटना में उपयोग ली गई कार को जब्त किया गया है. पुलिस ने अलवर निवासी आरोपी सौरभ जाटव, हितेश सैनी और जयपुर निवासी शरद नागर उर्फ शेकी को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी साउथ योगेश गोयल के मुताबिक 25 सितंबर को परिवादिया हिना चतुर्वेदी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि पत्रकार कॉलोनी में किराए पर परिवार के साथ रहते हैं. रामनिवास मीणा और सौरभ जाटव से करीब 7 लाख रुपए ले रखे हैं, जिसको समय पर अदा नहीं कर पा रहे थे. जिसके चलते महिला के भाई राघवेंद्र शुक्ला को कुछ लोग गाड़ी में जबरदस्ती पटक कर ले गए. पुलिस की स्‍पेशल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर अपह्रत युवक को उनके चंगुल से मुक्त करवाया.

पढ़ें:अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, अपह्रत युवक दस्तयाब

पुलिस के मुताबिक परिवादी महिला का पति अपूर्व चतुर्वेदी और भाई राघवेंद्र शेयर मार्केट का काम करते हैं. जिन्होंने शेयर मार्केट में रुपए लगाने के लिए आरोपी सौरभ जाटव से रुपए उधार ले रखे थे. आरोपी ने अपने रुपए वापस नहीं मिलने पर परिवादी महिला के पति और भाई को डराने के लिए अपहरण की योजना बनाई थी. आरोपियों ने योजना बनाकर परिवादी से चेक लेने के लिए आरोपी शरद को फ्लैट पर भेजा था.

पढ़ें:Jhunjhunu kidnapping Case Solve : पुलिस ने अपह्रत युवक को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया, 3आरोपी गिरफ्तार

आरोपी शरद ने योजना के अनुसार राघवेंद्र को बातों में उलझा कर अपनी कार में बैठा लिया. फ्लैट से कुछ दूरी पर ले जाकर आरोपी रामनिवास, रितेश और सौरभ ने जबरदस्ती राघवेंद्र को कार में बैठाया और अपहरण कर ले गए. आरोपी रामनिवास और एक ड्राइवर अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.


पढ़ें:एक युवक को बचाने के लिए 15 KM तक दौड़ती रही राजस्थान पुलिस, जानें आगे की कहानी

पुलिस के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए. पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ताओं को जयपुर से अलवर तक पीछा किया. सूचना एकत्रित करते हुए तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details