जयपुर.प्रदेश के पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 'ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन' अभियान चलाया जा रहा है. ऑपरेशन आग के तहत लगातार अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. जयपुर नॉर्थ जिला पुलिस की डीएसटी, सीएसटी और रामगंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, दो देशी कट्टे और सात जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
मामले में खोनागोरियां निवासी रमजानी शेख, लाल कोठी निवासी नदीम उर्फ समीर और गलता गेट निवासी मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मोहम्मद इमरान गलता गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों के खिलाफ पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी रामगंज सुरेश कुमार जांगिड़ के साथ कमिश्नरेट की स्पेशल टीम के इंस्पेक्टर लाखन सिंह खटाना और रामगंज थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
जानकारी अनुसार तीनों आरोपी आपराधिक वारदात की फिराक में घूम रहे थे. साथ ही पुलिस ने आरोपियों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी रमजानी शेख के खिलाफ पहले से ही लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती, जमीनों पर अवैध कब्जे, फायरिंग कर दहशत पर लाने जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पढ़ें:अलवर में नाबालिग से गैंगरेप का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से विभिन्न सोसाइटियों की जमीनों के पट्टे मिले हैं, जिनके बारे में भी पूछताछ की जा रही है. आरोपी नदीम उर्फ समीर पहले भी हथियारों के साथ गिरफ्तार हो चुका है. साथ ही पुलिस की ओर से तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल रामगंज थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.