राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, 10 ग्राम स्मैक और 460 ग्राम गांजा के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्ननरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. इसके तहत जयपुर पुलिस ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक और 460 ग्राम गांजा के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

jaipur news, accused arrested
10 ग्राम स्मैक और 460 ग्राम गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 5, 2020, 10:30 PM IST

जयपुर.पुलिस कमिश्ननरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जयपुर पुलिस ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक और 460 ग्राम गांजा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अब तक जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत 435 प्रकरण दर्ज कर 560 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर शहर में नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई की जा रही है.

कार्रवाई के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा, डीसीपी क्राइम योगेश यादव और एडीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के निर्देशन में सीएसटी टीम गठित की गई है. जयपुर की शिप्रापथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी हीरालाल सांसी को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 210 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है. आरोपी गांजा की पुड़िया बनाकर बेचने का काम करता था.

कानोता थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में आरोपी लाखा उर्फ लक्की सांसी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। आरोपी गांजा की पुडिया बनाकर अपने नियमित ग्राहकों को बेचान करता था. जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम स्मैक बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट, कहा- विकास का एजेंडा अब राजनीति की धुरी बन चुका है

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मादक पदार्थ इसमें को 20 से 30 ग्राम की मात्रा में खरीदकर उसे 2 से 3 ग्राम की पुड़िया बनाकर जयपुर शहर में बिक्री करने वाले तस्करों और जल महल के आसपास आने वाले ग्राहकों को विक्रय करता है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details