जयपुर.पुलिस कमिश्ननरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जयपुर पुलिस ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक और 460 ग्राम गांजा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अब तक जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत 435 प्रकरण दर्ज कर 560 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर शहर में नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई की जा रही है.
कार्रवाई के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा, डीसीपी क्राइम योगेश यादव और एडीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के निर्देशन में सीएसटी टीम गठित की गई है. जयपुर की शिप्रापथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी हीरालाल सांसी को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 210 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है. आरोपी गांजा की पुड़िया बनाकर बेचने का काम करता था.