जयपुर. राजधानी जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक कुशल पाल उर्फ टीटू की हत्या के मामले में आरोपी सुशांत कुमार, रूपेश भारद्वाज और अजय उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में जांच अधिकारी और रामनगरिया थाना अधिकारी पुरुषोत्तम महेरिया के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पढ़ेंःमानवता शर्मसार : बुजुर्ग दंपती पर बीच सड़क पर जानलेवा हमला...वीडियो बनाते रहे तमाशबीन
डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक आरोपी सुशांत और मृतक कुशल पाल एक दूसरे के कॉलेज टाइम से ही दोस्त थे. मृतक कुशल पाल बदमाश किस्म का व्यक्ति था. मृतक कुशल पाल उर्फ टीटू आरोपी सुशांत से आए दिन रुपए लेता था और कभी वापस नहीं करता था. रुपए देना बंद करने पर मृतक कुशल पाल ने अपने साथियों के साथ उसे चार-पांच महीने पहले रास्ते में रोककर भरतपुर में खेतों में ले गया. उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर भरतपुर के कुछ बदमाशों के लिए जबरन उल्टा-सीधा बुलवाया और उसका वीडियो बना लिया.
मृतक कुशल पाल ने यह वीडियो भरतपुर के बदमाशों की गैंग तक पहुंचा दिया. जिस पर बदमाशों ने आरोपी सुशांत को जान से मारने की धमकी दी. इस डर से मृतक सुशांत भरतपुर में जॉब छोड़कर जयपुर आकर जॉब करने लग गया, लेकिन मृतक कुशल पाल उसका पीछा करता हुआ वापस जयपुर आ गया, लेकिन मृतक कुशान सुशांत को अक्सर धमकी देता था. जिससे तंक आकर आरोपी सुशांत ने अपने साथी रूपेश भारद्वाज के साथ मिलकर कुशल पाल पर अचानक हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया.