जयपुर.राजधानी की संजय सर्किल थाना पुलिस ने 2 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने रात्रि में नकबजनी की वारदात कर दुकान में आग लगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें पुलिस ने आरोपी रवि और बहतर और बाबू स्वामी को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा और संजय सर्किल थाना अधिकारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जयपुर शहर में पिछले कुछ दिनों में हुई नकबजनी की वारदातों और रात के समय दुकान का शटर उठाकर हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था. जिसमें आरोपियों ने दुकान में चोरी करने के बाद आग लगा दी थी.
पढ़ें:अजमेर: लोन के नाम पर करीब 70 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं, पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और सूचना एकत्रित करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल संजय सर्किल थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.