राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कार चालक को बंधक बनाकर कार लूटने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार - जयपुर में चोरी की वारदातें

जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार चालक को बंधक बनाकर कार लूटने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

कार लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार, Car robbery accused arrested
कार लूटने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 24, 2021, 2:51 PM IST

जयपुर. शहर की बजाज नगर थाना पुलिस ने कार चालक को बंधक बनाकर कार लूटने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपियों ने बजाज नगर इलाके से कार चालक को बंधक बनाकर दौसा लेकर चले गए थे. वहीं आरोपियों ने मुफ्त में शराब पीने के लिए करधनी थाना इलाके में शराब दुकान पर फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया था.

आरोपी बाइक पर बैठकर आए और कार सवार को बंधक बनाकर दौसा लेकर चले गए थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कार को बेचना बताया है. बजाज नगर थाना अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में देवराज उर्फ देवेंद्र, लवकुश उर्फ लब्बू जाट और प्रमोद फौजी उर्फ संदीप को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने गोपालपुरा पुलिया के नीचे कार लेकर खड़े जितेंद्र सिंह को बंधक बनाकर कार लूटने की वारदात को अंजाम दिया और दौसा लेकर चले गए और खुद की मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़ दी. आरोपियों ने बताया कि मोटरसाइकिल भी चोरी की थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

मामले में तकनीकी सहायता से सूचनाएं एकत्रित करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपियों ने चालक के पांव हाथ बांधकर आंखों पर पट्टी बांधी थी. इसके बाद आरोपियों ने चालक को दौसा में उतार दिया. घटना करीब 3 महीने पहले की बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में 3 महीने बाद सफलता हासिल की है. आरोपी जयपुर, भरतपुर, मथुरा समेत अन्य जगहों पर दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पढ़ें-आंदोलन का 60वां दिन : किसान नेता बोले- ट्रैक्टर परेड पर फोकस

ज्वेलर के बैग से 2.50 लाख रुपए चोरी

राजधानी जयपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. जयपुर के माला चौक थाना इलाके में एक ज्वेलर के बैग से चीरा लगाकर 2.50 लाख रुपए चोरी की वारदात सामने आई है. पीड़ित नरेश कुमार मित्तल ने माणक चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित नीमकाथाना में ज्वेलरी का काम करता है, गहने खरीदने के लिए जयपुर आया था. सिंधी कैंप बस स्टैंड से ई रिक्शा में बैठकर गोपालजी के रास्ते पहुंचा. ई-रिक्शा में चार महिलाएं और एक युवक बैठा था.

जब ज्वेलर ने ज्वेलरी की दुकान पहुंचकर अपना बैग संभाला तो देख के चीरा लगा हुआ था और रुपए गायब थे. इसके बाद थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details