जयपुर. जहां पूरे प्रदेश में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया, वहीं पुलिस दिनभर अपनी ड्यूटी बड़ी मुस्तैदी के साथ निभा रही. राजधानी जयपुर में होली के त्यौहार पर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रही. वहीं अपराधियों पर भी पुलिस की नजर रही. शहर के आमेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए होली के त्यौहार पर जुआ खेलते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 हजार 320 रुपये जुआ राशि भी बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि चैनपुरा बस स्टैंड के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. इस पर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी. इस दौरान मौके पर तीन लोग जुआ खेलते हुए पाए गए. पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में आमेर सायपुरा निवासी राजेश कुमार, जमवारामगढ़ निवासी कजोड़ मल और आमेर के बड़ी का बास निवासी राकेश मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 14 हजार 320 रुपए जुआ राशि बरामद की गई है.