राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एटीएम लूट का प्रयास करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

जयपुर की ज्योति नगर पुलिस ने मंगलवार को एसबीआई बैंक के एटीएम में लूट का प्रयास करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने में उपयोग में ली गई लोहे की नकब बरामद की है.

By

Published : Sep 1, 2020, 11:34 PM IST

rajasthan news, jaipur news
एटीएम लूट का प्रयास करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

जयपुर.राजधानी की ज्योति नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सोमवार देर रात जेपी कॉलोनी स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर लूट का प्रयास करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एटीएम मशीन और सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने में उपयोग में ली गई लोहे की नकब बरामद की है. आरोपी की ओर से जिस एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया वारदात के वक्त उस एटीएम में 35 लाख रुपए की राशि मौजूद थी.

एटीएम लूट का प्रयास करने वाले गिरोह में शामिल कुशाल सिंह, बंटी सिंह उर्फ जोरावर सिंह और महेंद्र सिंह को पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है. गैंग का सरगना कुशाल सिंह है जो कि मूल रूप से राजसमंद के पास का रहने वाला है और वर्तमान में जेपी कॉलोनी इमली फाटक के पास रहता है.

कुशाल सिंह सोमवार को अपने दो अन्य साथियों को गुजरात के सूरत से लेकर जयपुर पहुंचा और देर रात को मकान के पास स्थित एसबीआई एटीएम को तोड़कर लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया. वारदात के वक्त पुलिस के दल को देखकर आरोपी पास की गली में जाकर छुप गए और दल के जाने के बाद एक बार फिर से एटीएम को तोड़कर लूटने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे.

पढ़ें-स्पेशल: KYC Update करने के नाम पर लाखों की ठगी पर एक्सपर्ट की राय, जानिए कैसे करें बचाव

वहीं मंगलवार सुबह सीसीटीवी कैमरा और एटीएम मशीन का ऊपरी भाग टूटा हुआ पाए जाने पर बैंक प्रशासन की तरफ से ज्योति नगर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया. पुलिस की ओर से प्रकरण में जांच करते हुए वारदात स्थल के आस-पास लगे हुए अन्य सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई. जिसमें तीनों बदमाश वारदात को अंजाम देने आते हुए और वारदात में असफल रहने के बाद भागते हुए दिखाई दिए. जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया. फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें अन्य वारदातों पर से भी पर्दा उठने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details