राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'तुम परिवार का ध्यान रखना वह मुझे जीने नहीं देगा' ये कहकर ट्रेन के आगे कूद पिता ने दी जान, एक महीने बाद दर्ज हुई एफआईआर - man dies by suicide In jaipur

सूदखोर की धमकियों से तंग आ एक पिता ने ट्रेन के आगे कूद मौत को गले (Man ends life by jumping before train In Jaipur) लगा लिया. मरने से पहले बेटे को फोन किया. अपनी व्यथा का वर्णन किया. पिता को खो देने के बाद बेटे ने पुलिस का रुख किया, जिसने काफी चक्कर कटवाए. एक महीने बाद शिकायत दर्ज हुई लेकिन!

Man ends life by jumping before train
ट्रेन के आगे कूद पिता ने दी जान

By

Published : May 4, 2022, 12:27 PM IST

जयपुर.राजधानी के मालपुरा गेट थाना इलाके में सूदखोर से मिल रही धमकी से परेशान होकर एक वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर (man dies by suicide In Jaipur) जान दे दी. ताज्जुब की बात ये है कि पुलिस मृतक के बेटे को चक्कर पर चक्कर कटवाती रही और उसकी शिकायत तक दर्ज नहीं की. अंत में मृतक के बेटे ने (Man Commits Suicide) कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट की दखलंदाजी के बाद मंगलवार रात मालपुरा गेट थाने में एफआईआर दर्ज की गई. थानाधिकारी रायसल सिंह ने बताया कि सांगानेर निवासी योगेंद्र सिंह ने मकराना निवासी भंवर लाल जाट के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

50 हजार रुपए ने किया तबाह: परिवादी के पिता पृथ्वी सिंह ने भंवरलाल से दिसंबर 2021 में अपने बेटे की शादी के लिए 50 हजार रुपए उधार लिए थे. पृथ्वी सिंह ने दिसंबर माह में ही भंवरलाल को ब्याज सहित 57 हजार रुपए चुका दिए. ब्याज सहित राशि चुकाने के बाद जब पृथ्वी सिंह ने भंवरलाल से 500 रुपए के नॉन जुडिशल स्टांप पेपर और अपने वो चेक वापस मांगे जो उसने कर्जे के वक्त जमा कराए थे तो भंवरलाल ने कुछ दिन बाद तमाम दस्तावेज व चेक लौटाने का आश्वासन दिया.

पढे़ं- Suicide case in Jodhpur: युवक-युवती ने मालगाड़ी के आगे कूद कर की आत्महत्या

इसके बाद भंवरलाल ने जनवरी 2022 में पृथ्वी सिंह को फोन कर दस्तावेज वापस लौटाने से मना कर दिया. उससे चेक में ज्यादा राशि भर उन्हें बैंक में लगाने और चेक डिसओनर करवा कर झूठे मामले दर्ज करा जेल भिजवाने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांग की. इस धमकी ने पृथ्वी सिंह को तोड़कर रख दिया. वो अवसाद में रहने लगा. आरोपी ने कुछ पुलिस कर्मियों व अन्य लोगों से भी पीड़ित को फोन करवा कर धमकाना शुरू कर दिया. जिसके चलते पीड़ित ने 21 मार्च कि सुबह शिकारपुरा फाटक के पास एक पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.

आत्महत्या करने से पहले पीड़ित ने अपने बेटे को फोन किया और यह कहा कि 'तुम परिवार का ध्यान रखना बहुत लाल मुझे जीने नहीं देगा इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं.' फोन पर बेटे को ये कहने के बाद पीड़ित ट्रेन के आगे कूद गया (threatened by money lender Man ends life)और कुछ देर बाद पीड़ित के फोन से ही ट्रेन के ड्राइवर ने योगेंद्र को फोन कर आत्महत्या की जानकारी दी. इस घटनाक्रम के बाद से ही जोगेंद्र भंवरलाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने के चक्कर काटता रहा लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की. इसके बाद योगेंद्र ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट की दखलंदाजी के बाद मालपुरा गेट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details