विद्याधर नगर (जयपुर). कोरोना वायरस का खौफ हर किसी में है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की है. लॉक डाउन की घोषणा के बाद सबसे बदतर स्थिति असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की है.
कोरोना के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन की वजह से राजस्थान के जयपुर में काम करने वाले उत्तर प्रदेश के हजारों मजदूर अपने घर पैदल जाने को मजबूर हैं. झोटवाड़ा क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया में काम करने वाले मजदूरों का कहना है, कि लॉक डाउन के कारण सभी फैक्ट्रियां बंद है.
पढे़ं-सुनो सरकार! मुझे खाना नहीं, मेरे घर जाना है...
मजदूरों का कहना है कि फैक्ट्री मालिक ने हम सभी मजदूरों को कह दिया है कि यहां अभी कोई काम नहीं है. आप अपने गांव जा सकते हो. वहीं, मजदूर हरिओम का कहना है, कि हमारे पास यहां खाने के लिए कुछ भी नहीं है. इसलिए हम वापस घर की ओर जा रहे हैं.
नौकरी खाना कुछ नहीं...घर जाने को मजबूर
श्री श्याम प्रेमी भंडारा परिवार के सदस्य अशोक सैनी ने बताया, कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर पूरे भारत में लॉकडाउन है. ऐसी स्थिति में कई सारे काम बंद कर दिए गए हैं. काम में जुटे मजदूरों को घर जाने के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे में सैंकड़ो मजदूरों के सामने संकट खड़ा हो गया है. सैनी का कहना है कि जो मजदूर बाहर जा रहे हैं उनके लिए हमारी संस्था की ओर से भोजन मुहैया कराया जा रहा है.