राजस्थान

rajasthan

जयपुरः आखातीज पर कल से होने वाली हजारों शादियां टलीं, करोड़ों का नुकसान

By

Published : Apr 25, 2020, 12:30 PM IST

Updated : May 24, 2020, 8:36 PM IST

राजस्थान में अक्षय तृतीया के अवसर पर अबूझ सावे में हर साल धूमधाम से शादियों की शहनाई गूंजती है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते लागू हुए लॉकडाउन में न डीजे की धुन में माहौल बनेगा और न ही वातावरण में शहनाई गूंजेगी. यही वजह है कि प्रदेश में इस बार आखातीज पर होने वाली 23 हजार शादियां रद्द हो गई है.

jaipur news, marriages postponed, marriages on Akhaatij
आखातीज पर कल से होने वाली हजारों शादियां टली

जयपुर. राजस्थान में अक्षय तृतीया पर अबूझ सावे में हर साल धूमधाम से शादियों की शहनाई गूंजती है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते लागू हुए लॉकडाउन में न डीजे की धुन में माहौल बनेगा और न वातावरण में शहनाई गूंजेगी. यही वजह है कि प्रदेश में इस बार आखातीज पर होने वाली 23 हजार शादियां रद्द हो गई है.

यह भी पढ़ें-रमजान का पहला रोजा कल से, घरों में रहकर इबादत करने की मंत्री और वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने की अपील

हालांकि जो शादियां होगी, उनमें भी सोशल डिस्टेंस और कई नियमों का पालन किया जाएगा. प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद यादगार लम्हों के गवाह भी सिर्फ पांच से कम लोग ही बन सकेंगे. शादी समारोह में मास्क भी लगाना जरूरी होगा. यह सब जीवन के सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम माने जाने वाले विवाह समारोह में इस बार दिखेगा. आयोजक को शपथपत्र पर लिख कर देना होगा कि शादी में 5 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे. साथ ही रोशनी की चकाचौंध और फोटोग्राफी भी नहीं होगी.

प्रदेश में जिलेवार रद्द हुई शादियां और उनसे हुआ नुकसान

  • जयपुर में 2000 शादियां निरस्त, 700 करोड़ का नुकसान.
  • जयपुर ग्रामीण में 1 हजार शादियां रद्द, 10 करोड़ का घाटा.
  • दौसा में 5000 शादियां रद्द, 200 करोड़ का नुकसान.
  • अजमेर में 400 शादियां निरस्त, 125 करोड़ का घाटा.
  • बारां में 3 हजार शादियां रद्द, 100 करोड़ का नुकसान.
  • झुंझुनू में 600 शादियां रद्द, 32 करोड़ का नुकसान.
  • उदयपुर में 600 शादियां निरस्त, 50 करोड़ का नुकसान.
  • बाड़मेर में 200 शादियां रद्द, 50 करोड़ का नुकसान.
  • कोटा में 1500 शादियां निरस्त, 80 करोड़ का घाटा.
  • बूंदी में 500 शादियां रद्द, 25 करोड़ का नुकसान.

यह भी पढ़ें-चिकित्सा मंत्री का दावा- प्रदेश की स्थिति नियंत्रण में, अब तक 473 मरीज हुए Positive से negative

  • श्रीगंगानगर में 600 शादियां रद्द, 30 करोड़ का नुकसान.
  • हनुमानगढ़ 500 शादियां रद्द, 25 करोड़ का घाटा.
  • राजसमंद में 500 शादियां रद्द, 40 करोड़ का नुकसान.
  • चितौड़गढ़ में 1500 शादियां निरस्त, 70 करोड़ का नुकसान.
  • झालावाड़ में 250 शादियां निरस्त, 10 करोड़ का नुकसान.
  • भरतपुर में 150 शादियां निरस्त, 10 करोड़ का नुकसान.
  • अलवर में 800 शादियां रद्द, 1.10 करोड़ का नुकसान.
  • जालोर में 35 शादियां निरस्त, 80 लाख का नुकसान.
  • बीकानेर में 1000 शादियां निरस्त, 15 करोड़ का नुकसान.
  • स.माधोपुर में 500 शादियां रद्द, 5 करोड़ का नुकसान.
  • टोंक में 600 शादियां रद्द, 7 करोड़ का घाटा.

यह भी पढ़ें-जयपुर: डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिन्हित एरिया में लगाया गया कर्फ्यू

  • डूंगरपुर में 200 शादियां निरस्त, 6 करोड़ का नुकसान.
  • सिरोही में 200 शादियां निरस्त, 1 करोड़ का नुकसान.
  • नागौर में 128 शादियां निरस्त, 5 करोड़ का नुकसान.
  • पाली में 100 शादियां निरस्त, 2 करोड़ का नुकसान.
  • बांसवाड़ा में 150 शादियां निरस्त, 10 करोड़ का नुकसान.
  • करौली में 500 शादियां निरस्त, 10 करोड़ का नुकसान.
  • जैसलमेर में 800 शादियां रद्द, 25 करोड़ का नुकसान.
Last Updated : May 24, 2020, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details