राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

60 साल तक गांधी का विरोध करने वाले अब उनके मूल्यों की बात कर रहे हैं : अशोक गहलोत - Narendra Modi

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि 60 साल तक विरोध करने वाले अब महात्मा गांधी के मूल्यों की बात कर रहे हैं.

60 साल तक गांधी का विरोध, Ashok gehlot target modi

By

Published : Oct 3, 2019, 5:39 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 8:36 PM IST

जयपुर.राजस्थान में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम के तहत आज समाज कल्याण विभाग की तरफ से विशेष सत्र का आयोजन हुआ. बिरला सभागार में हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा और संघ पर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा और आरएसएस पर साधा निशाना

गहलोत ने कहा कि जो लोग आजादी से पहले और बाद में गांधी का विरोध करते थे. उन्हें भी आज गांधी को अपनाना पड़ा है. यह गांधी विचार की सबसे बड़ी ताकत है. सीएम ने कहा इन लोगों को भी समझ में आ गया है कि बिना गांधी के काम चलने वाला नहीं है. इन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए कि यह गांधी और उनके विचार को समझ नहीं पाए थे.

पढ़ेंःपदभार समारोह के जरिए दिखेगी पूनिया की संगठनात्मक ताकत, महामंत्री ने दिए दिशा-निर्देश

मोदी को करना चाहिए था ट्रम्प के बयान का विरोध
आज भाजपा सरदार पटेल और महात्मा गांधी के नाम पर राजनीति करने की कोशिश कर रही है. लेकिन सरदार पटेल ने ही संघ पर बैन लगाया था और उसी संघ के सदस्य आज देश के प्रधानमंत्री बने हुए हैं. उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनकी सोशल मीडिया टीम देशभर में भ्रामक प्रचार करने में लगी है.

पढ़ेंः'सिलिकोसिस पॉलिसी' लागू करने वाला पहला प्रदेश बनेगा राजस्थान

उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी कुछ भी करें लेकिन उन्हें राष्ट्रपिता बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. राष्ट्रपिता देश में केवल एक हैं. वह हैं, महात्मा गांधी. नरेंद्र मोदी को अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सामने विरोध जाहिर करना चाहिए था.

Last Updated : Oct 3, 2019, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details