राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संस्कृत क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले होंगे सम्मानित...मांगे आवेदन

संस्कृत शिक्षा विभाग ने संस्कृत क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों से 22 जुलाई तक आवेदन मांगे हैं. विद्वानों को 12 अगस्त को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय संस्कृत दिवस समारोह में सम्मानित किया (excellent contribution to the field of Sanskrit will be honored) जाएगा.

excellent contribution to the field of Sanskrit will be honored
संस्कृत शिक्षा विभाग

By

Published : Jul 20, 2022, 9:35 PM IST

जयपुर.संस्कृत शिक्षा विभाग ने संस्कृत क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों से 22 जुलाई तक आवेदन मांगे हैं. ऐसे विद्वानों का राज्य स्तरीय संस्कृत दिवस समारोह में सम्मान किया (excellent contribution to the field of Sanskrit will be honored) जाएगा.

संस्कृत शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. भास्कर शर्मा ने बताया कि सम्मान प्राप्त करने के लिए संस्कृत विद्वानों से 22 जुलाई 2022 तक विभागीय ई-मेल dir-sans-rj@nic.in पर आवेदन मांगे गए हैं. संस्कृत विद्वानों को ये सम्मान संस्कृत की विभिन्न चार श्रेणियों में दिया जाएगा. इसमें संस्कृत साधना शिखर सम्मान, संस्कृत साधना सम्मान, संस्कृत विद्वत्सम्मान और संस्कृत युवाप्रतिभा पुरस्कार शामिल है. 12 अगस्त को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय संस्कृत दिवस समारोह में ये सम्मान दिए जाएंगे.

पढ़ें:संस्कृत कॉलेज विश्वविद्यालय प्रस्ताव : प्रमोट होंगे प्रथम-द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी...अंतिम वर्ष की परीक्षा का प्रस्ताव

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का अंतिम दिनः राजस्थान के संस्कृत शिक्षा विभाग में थर्ड ग्रेड टीचर के 272 पदों पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बुधवार को बंद हो गई. इसके लिए आवदेन प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू हुई थी. थर्ड ग्रेड टीचर के पदों पर जारी इस वैकेंसी में 272 पदों में नॉनटीएसपी क्षेत्र के लिए 209 पद और टीएसपी क्षेत्र के लिए 63 पद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details