जयपुर.संस्कृत शिक्षा विभाग ने संस्कृत क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों से 22 जुलाई तक आवेदन मांगे हैं. ऐसे विद्वानों का राज्य स्तरीय संस्कृत दिवस समारोह में सम्मान किया (excellent contribution to the field of Sanskrit will be honored) जाएगा.
संस्कृत शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. भास्कर शर्मा ने बताया कि सम्मान प्राप्त करने के लिए संस्कृत विद्वानों से 22 जुलाई 2022 तक विभागीय ई-मेल dir-sans-rj@nic.in पर आवेदन मांगे गए हैं. संस्कृत विद्वानों को ये सम्मान संस्कृत की विभिन्न चार श्रेणियों में दिया जाएगा. इसमें संस्कृत साधना शिखर सम्मान, संस्कृत साधना सम्मान, संस्कृत विद्वत्सम्मान और संस्कृत युवाप्रतिभा पुरस्कार शामिल है. 12 अगस्त को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय संस्कृत दिवस समारोह में ये सम्मान दिए जाएंगे.