जयपुर.राजधानी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव पुष्य नक्षत्र के योग में मंगलवार को श्रद्धालु अपने घरों में मनाएंगे. धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी के कारण हर साल निकलने वाली राधा दामोदर मंदिर से जगन्नाथ रथ यात्रा इस बार नहीं निकलेगी.
वहीं. सोशल डिस्टेंस के साथ रस्म के तौर पर उड़ीसा के पुरी की तर्ज पर आराध्य देव गोविंद देव जी, राधा दामोदर जी, सरस निकुंज, आनंद कृष्ण बिहारी जी, मंदिर श्री लाडली जी सहित अन्य ठाकुर जी के मंदिरों के सेवादार रथयात्रा महोत्सव मनाएंगे. इन मंदिरों के महंत और पुजारी ही इस महोत्सव में शामिल होंगे. लॉकडाउन के चलते ठाकुर जी की पदयात्रा मंदिरों की परिक्रमा और परिसर में ही निकाली जाएगी. वहीं, भक्तों का मंदिर में प्रवेश निषेध रहेगा. हालांकि, भक्त ठाकुर जी की पदयात्रा के दर्शन मंदिर की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं.
पढ़ें:पूनिया के बयान पर कल्ला का पलटवार, कहा- BJP की नीति और नियति दोनों ही साफ नहीं
आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में सुबह 7 बजे गौर गोविंद की रथ यात्रा निकाली जाएगी. गोविंद देव जी मंदिर प्रबंधक मानस गोस्वामी ने बताया कि गौर गोविंद को चांदी के रथ में विराजमान करके मंदिर के निज गर्भ गृह के पश्चिम द्वार से हर्षोल्लास के साथ संकीर्तन करते हुए भ्रमण कराएंगे. इस यात्रा महोत्सव में परिक्रमा करने के बाद धूप आरती झांकी सजाई जाएगी. वहीं, झांकी के ऑनलाइन दर्शन हो सकेंगे. लेकिन, भक्तों का मंदिर में प्रवेश नहीं होगा.
पढ़ें:प्रदेश में 302 नए कोरोना केस, 7 की मौत, आंकड़ा पहुंचा 15232
सरस निकुंज में सुबह 9 बजे ठाकुर श्री राधा रस बिहारी जी सरकार की श्रृंगार सेवा की जाएगी. इसके बाद निज मंदिर में ठाकुर जी को रथयात्रा में विराजमान कर झांकी के दर्शन कराए जाएंगे. कृष्ण बलराम मंदिर हरे कृष्ण मूवमेंट जगतपुरा की ओर से चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर मंदिर से निकलने वाली जग्गनाथ रथ यात्रा इस बार नहीं निकालेगी और इसके बजाय जगतपुर स्थित मंदिर में पारंपरिक रथ यात्रा निकाली जाएगी. इसे भक्तों को ऑनलाइन दिखाया जाएगा. वहीं, शहर के परकोटा क्षेत्र में स्थित कई अन्य मंदिरों में भी सार्वजनिक आयोजन नहीं होंगे.