राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर से इस सप्ताह 6 राज्यों के लिए चलेंगी 12 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें - Rajasthan News

जयपुर से इस सप्ताह 6 राज्यों के लिए 12 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. ये ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बंगाल, केरल और झारखंड जाएंगी. वहीं, अब तक जयपुर से 8 ट्रेनों के जरिए 9665 प्रवासी श्रमिक अपने घर जा चुके हैं.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन, Jaipur News
जयपुर से इस सप्ताह चलेंगी 12 स्पेशल ट्रेन

By

Published : May 18, 2020, 1:42 PM IST

जयपुर. इस सप्ताह जयपुर से विभिन्न राज्यों के लिए 12 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इसके लिए संबंधित राज्यों से ट्रेनों की मंजूरी मिल चुकी है. इन ट्रेनों को बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बंगाल, केरल और झारखंड के लिए चलाया जाएगा. ये जानकारी जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने दी. उन्होंने बताया कि जयपुर से अब तक 8 ट्रेनों के जरिए 9665 प्रवासी श्रमिकों को अलग-अलग राज्यों में स्थित उनके घरों के लिए रवाना किया जा चुका है.

जयपुर से इस सप्ताह चलेंगी 12 स्पेशल ट्रेन

जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने बताया गया कि इस सप्ताह बिहार के लिए और उत्तर प्रदेश के लिए 4-4 ट्रेनें चलेंगी. इसके अलावा मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल और झारखंड एक-एक ट्रेन जाएगी. ट्रेन चलाए जाने के लिए इन राज्यों से अब तक सहमति मिल गई है.

डॉ. जोगाराम ने बताया कि अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के लिए अन्य राज्यों से सहमति के प्रयास चल रहे हैं. जैसे ही राज्य सहमति दे देंगे, जयपुर से उन राज्यों के प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा जा सकेगा. कलेक्टर जोगाराम ने बताया कि जिन प्रवासियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हीं को ट्रेनों के जरिए उनके घर भेजा जाएगा.

अब तक जयपुर से इन शहरों के लिए रवाना हुई ट्रेन

कलेक्टर जोगाराम ने बताया कि प्रवासियों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए पहली श्रमिक विशेष ट्रेन 12 मई को रवाना की गई. इसमें 1251 यात्रियों को उत्तर प्रदेश के बलिया भेजा गया था. इसके बाद 14 मई को 1440 प्रवासी बिहार के सुपौल जिले भेजे गए. इसी दिन जयपुर से गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के लिए भी 1440 प्रवासी भेजे गए. इसके बाद 15 मई को जयपुर से हरिद्वार (उत्तराखंड) के लिए 1308 प्रवासी, 16 मई को जयपुर से कानपुर (उत्तर प्रदेश) के लिए 1438 प्रवासी, 17 मई को जयपुर से झारखंड के लिए 1438 प्रवासी भेजे जा चुके हैं. इसके अलावा जयपुर से कटिहार और जयपुर से पटना के लिए भी ट्रेन प्रवासियों को लेकर रवाना हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details