राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 30 IAS अधिकारियों के तबादले - जयपुर न्यूज

प्रदेश में फिर से बड़ी प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिली है. जिसके तहत 30 आईएएस अधिकारियों के तबादले हो गए हैं. वहीं 4 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं.

rajasthan news, jaipur news, राजस्थान प्रशासनिक फेरबदल, जयपुर न्यूज
राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल

By

Published : Feb 9, 2020, 2:58 PM IST


जयपुर. प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए रविवार को 30 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में डूंगरपुर, जालोर, बूंदी और झुंझुनू के जिला कलेक्टर बदले गए तो वहीं बीकानेर में नारायण लाल मीणा को संभागीय आयुक्त बनाया गया.

राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल

सूची में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा को ऊर्जा विभाग में प्रमुख शासन सचिव बनाने के साथ ही डिस्कॉम और राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी सौंपी है. वहीं अब तक सूचना जनसंपर्क विभाग आयुक्त और सहकारिता विभाग के रजिस्टार की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. नीरज के पवन को शासन सचिव श्रम कौशल और चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं ईएसआई पद की जिम्मेदारी दी गई है. खास बात यह भी है कि नीरज के पवन पूर्व में चिकित्सा विभाग में तैनात रहते हुए एसीबी के शिकंजे में आने के चलते सुर्खियों में रहे थे लेकिन अब वापस उन्हें चिकित्सा विभाग में ही एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई.

ऊर्जा विभाग और डिस्कॉम की जिम्मेदारी संभाल रहे कुंजी लाल मीणा को प्रमुख शासन सचिव खान व पेट्रोलियम विभाग में लगाया गया है. अब तक प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में रहे सुधांश पंत को प्रदेश में वन व पर्यावरण विभाग का प्रमुख शासन सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

प्रशासनिक फेरबदल में इन अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

सुधांश पंत -प्रमुख शासन सचिव वन व पर्यावरण विभाग, संदीप वर्मा -प्रमुख शासन सचिव, राजस्व उपनिवेशन सैनिक कल्याण विभाग, श्रेया गुहा- प्रमुख शासन,सचिव कला पर्यटन व संस्कृति विभाग, प्रवीण गुप्ता -आयुक्त विभागीय जांच, कुंजी लाल मीणा- प्रमुख सचिव, खान व पेट्रोलियम विभाग, अजिताभ शर्मा, प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा, डिस्कॉम वअक्षय ऊर्जा निगम, दिनेश कुमार -सीएमडी, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम, राजेश कुमार यादव -प्रमुख सचिव, पीएचईडी, नवीन जैन-एमडी रोडवेज, नारायण लाल मीणा- संभागीय आयुक्त, बीकानेर, डॉ नीरज के पवन- शासन सचिव, श्रम रोजगार व कौशल विभाग एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं ईएसआई, रवि जैन- शासन सचिव, परिवहन विभाग आयुक्त परिवहन विभाग, समित शर्मा- सीएमडी, जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, सुरेश चंद गुप्ता- उपभोक्ता मामले का प्रभार सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें. नींदड़ के किसानों ने महेश जोशी को सौंपा ज्ञापन, JDA और किसानों के बीच बनेंगे सेतु

वहीं गौरव गोयल- निदेशक, पेट्रोलियम जयपुर एवं निदेशक खान व भू विज्ञान विभाग, वीरेंद्र सिंह बागावत- आयुक्त स्कूल शिक्षा व स्कूल शिक्षा परिषद, डॉक्टर कुंज बिहारी पांड्या- आयुक्त चिकित्सा शिक्षा राजस्थान, महेंद्र सोनी -आयुक्त सूचना व जनसंपर्क विभाग, उमरदीन खान जिला -कलेक्टर झुंझुनू, रश्मि गुप्ता -अतिरिक्त पंजीयक, सहकारिता विभाग, चित्रा गुप्ता- निदेशक पब्लिक सर्विसेज वह पदेन संयुक्त शासन सचिव जन अभियोग निराकरण विभाग, अंतर सिंह नेहरा- कलेक्टर बूंदी, भगवती प्रसाद कलाल -संयुक्त शासन सचिव, खान विभाग, रुकमणी रियार- संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी की प्रभार दी गई है.

साथ ही हिमांशु गुप्ता- जिला कलेक्टर जालोर, आशीष गुप्ता-सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग, नम्रता-जिला कलेक्टर डूंगरपुर गवांडे प्रदीप केशव राव प्रबंध निदेशक राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड डॉक्टर खुशाल यादव आयुक्त नगर निगम बीकानेर सौरभ स्वामी निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details